बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां सब ठीक है! ANMMCH में नहीं है ऑक्सीजन की कोई कमी - ANMMCH में ऑक्सीजन की कमी

कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब हर तरफ ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है. वैसे में मगध क्षेत्र के ANMMCH अस्पताल का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. यहां क्या-कुछ व्यवस्था है, सारी जानकारी इस रिपोर्ट में...

ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक
ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक

By

Published : Apr 18, 2021, 8:23 AM IST

गयाः बिहार में मगध क्षेत्र के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है. कोरोना के दूसरी लहर के दौर में इस अस्पताल में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गयी है. अन्य अस्पतालों की तरह यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं है. यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की किल्लत से पटना के अस्पतालों में मरीजों की 'NO ENTRY'

सभी मरीजों मिल रहा ऑक्सीजन
बता दें कि इस अस्पताल के कोविड वार्ड में करीब 70 मरीज भर्ती हैं. सभी जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन मिल पा रहा है. अस्पताल के कर्मियों ने जानकारी दी कि यहां पटना से ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करने वाले गाड़ी दिन भर में दो से तीन बार सिलेंडर लेकर आती है. वही गया की एक कंपनी से दो सिलेंडर आता है.

ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता

इसे भी पढ़ेंः बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग, माफियाओं से मिले हैं ड्रग्स विभाग के अधिकारी: पप्पू यादव

ऑक्सीजन की खपत बढ़ी
कर्मियों ने बताया किअस्पताल में पहले की अपेक्षा यहां ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत बढ़ी है. अस्पताल की बाहरी व्यवस्था यानी स्टोरेज से अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है. बता दें कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी इमरजेंसी और शीशी आईसीयू संचालित हैं. इन वार्डों में भी हर दिन लगभग 20 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details