गया:जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने खुद ट्रक चोरी की प्राथमिकी थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान कर उसे अन्य 3 आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी ट्रक का ड्राइवर मोहम्मद महताब खान है. जिसने चोरी का पूरा खेल रचा था.
गया: ट्रक चोरी मामले में पुलिस का खुलासा- ट्रक ड्राइवर ने ही की थी चोरी - वजीरगंज थाना क्षेत्र
मामले की जांच वजीरगंज डीएसपी के नेतृत्व में की गई है. जहां छानबीन में वजीरगंज डीएसपी के वजीरगंज थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल के दरोगा, रामपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
कुल 4 आरोपी हुए गिरफ्तार
23 दिसंबर को वजीरगंज थाना इलाके से एक ट्रक चोरी की गई थी. जिसमें 73 पीस प्लाईवुड, मिक्चर, चिप्स और गुटका सहित अन्य सामान लोड किया हुआ था. ट्रक चोरी की प्राथमिकी ट्रक ड्राइवर की ओर से वर्गीय बीरगंज थाने में दर्ज कराई गई थी. जिस पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि ट्रक चालक खुद ही आरोपी है. वहीं, पुलिस ने 3 दिन के अंदर ट्रक को नालंदा से सामान के साथ बरामद कर लिया. इसके अलावा चोरी गिरोह में शामिल ट्रक ड्राइवर के अलावा उसमें संलिप्त 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने खुद करवाई प्राथमिकी दर्ज
मामले की जांच वजीरगंज डीएसपी के नेतृत्व में की गई है. जहां छानबीन में वजीरगंज डीएसपी के वजीरगंज थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल के दरोगा, रामपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं, सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मोहम्मद मेहताब खान ने वर्गीय बीरगंज थाने में ट्रक की चोरी की प्राथमिकी अज्ञात लोगों पर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने मामले से संबंधित लोगों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला. जिस आधार पर पता चला कि ट्रक का ड्राइवर खुद ही आरोपी है और उसने पूरे घटना का खेल रचा था.