बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: दो ज्वेलरी दुकानों से लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

गया में दो ज्वेलरी दुकानों से 16 चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूरी घटना शांति ज्वेलर्स दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

theft in jewellery shops
theft in jewellery shops

By

Published : Feb 4, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 3:47 PM IST

गया:शहर में 16 चोरों ने दो दुकानों में लाखों की चोरी की है. गया शहर के चंदौती मोड़ पर दो ज्वेलर्स दुकान में चोरों ने रात ढाई बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इन दोनों दुकान में हुई चोरी की घटना की दो थाना की पुलिस तहकीकात कर रही है. वही एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है.

दो ज्वेलर्स दुकानों में चोरी
बता दें गया शहर का चंदौती मोड़ तीन थानों क्षेत्रो (रामपुर, चंदौती, मेडिकल थाना) का बॉर्डर क्षेत्र है. बीती रात चंदौती मोड़ के पास 100 मीटर की दूरी पर दो ज्वेलर्स दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने 16 चोर आये थे. पूरी घटना शांति ज्वेलर्स दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

"बीती रात 10 से 15 संख्या में आये चोरों ने मेरे दुकान में चोरी की है. दुकान से लगभग दस लाख के आभूषण चोरी करके ले गए हैं. पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस जांच कर रही है"-राकेश कुमार, दुकानदार

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी
"गया में कुछ दिन पूर्व ही भूसंडा में दो ज्वेलर्स दुकान में आधी रात को चोरी की गई थी. चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेटज्वेलर्सदुकान हैं. पुलिस की पेट्रोलिंग ना के बराबर होती है. अगर पुलिस की पेट्रोलिंग होती तो ये घटना नहीं होती"-संजय कुमार वर्मा, बुलियन एसोसिएशन अध्यक्ष

ये भी पढ़ें:रूपेश सिंह हत्याकांड: पत्नी नीतू सिंह ने रोडरेज थ्योरी पर उठाए सवाल

"चोरों ने शटर को तोड़कर चोरी की है. चोरों से तिजोरी नहीं खुल सकी है. इसलिए यहां ज्यादा राशि की चोरी नहीं हुई है. चोरों को जल्द पकड़ने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. जांच जारी है"- एस.के.सिंह, इंस्पेक्टर, रामपुर थाना

दुकानदारों ने रखा सुरक्षा गार्ड
बता दें गया में ज्वेलर्स दुकानदार का पुलिस से भरोसा उठ गया है. दुकानदारों ने खुद को और दुकान को सुरक्षित रखने के लिए सराफा बाजार में तीन निजी सुरक्षा गार्ड को रखा है. जो रात में सभी दुकान की सुरक्षा करते हैं.

Last Updated : Feb 4, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details