गयाःबिहार के गया में चोरीकी घटना हुई है. चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया. घर के गृहस्वामी जब परिवार सहित ताला लगाकर बेटी की शादी करने मैरिज हाॅल गए थे, तभी चोरों ने वहां हाथ साफ किया. बंद घर से करीब 15 लाख की संपत्ति चोर उड़ा (Theft in locked house in Gaya ) ले गए. यह घटना शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ले की है.
ये भी पढ़ेंःगया में दो दुकानों से पांच लाख कैश व मोबाइल चोरी.. CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत
बेटी की शादी के लिए मकान बंद कर गए थे मैरिज हाॅलःबागेश्वरी मोहल्ले में बीती देर रात्रि अज्ञात चोरों ने बंद मकान से नगदी व जेवरात सहित लगभग 15 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. घटना के समय पीड़ित परिवार मकान बंद कर बेटी की शादी के लिए दूसरी जगह मैरिज हॉल में गया हुआ था.
इस संबंध में पीड़ित सूरज कुमार ने बताया कि कल उनकी बहन की शादी थी. सुबह लगभग 9 बजे सभी परिवार मकान बंद कर कॉटन मिल मोहल्ला स्थित मैरिज हॉल में गए हुए थे.
रात नौ बजे तक घर आते-जाते रहे परिवार के लोगःसूरज ने बताया कि दिनभर कई बार लगातार घर से सामान ले जाने के लिए आते-जाते रहे. रात्रि 9 बजे भी घर आकर देखा था, तब तक सब कुछ ठीक था. इसके बाद शादी के लिए मैरिज हॉल चले गए. बाहर से ताला भी लगाया हुआ था. इसके बाद जब आज अहले सुबह घर पहुंचे तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है. पड़ोसी के घर से छत पर पहुंचे तो देखे की छत का ग्रिल टूटा हुआ है. अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों ने घर के सभी कमरों का ताला व अलमारी तोड़कर घर में रखे नगदी, लैपटॉप, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 15 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली.
शादी में शामिल होने आए परिजनों के सामान भी ले गए चोरःसूरज ने बताया कि शादी समारोह में जो परिजन शामिल होने के लिए आए थे, उनके भी सामानों की चोरी चली गई है. रिश्तेदारों के चोरी गए सामानों का आकलन अब तक नहीं हो पाया है. इसके बाद घटना की सूचना डेल्हा थाना को दी गई. लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी थाना मौके पर नहीं पहुंची. गया शहर के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव हमारे रिश्तेदार हैं. जब उन्हें इस घटना की जानकारी दी गई तो, उन्होंने आईजी को फोन किया. इसके बाद पुलिस घर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की है.
"बहन की शादी थी. सुबह लगभग 9 बजे सभी परिवार मकान बंद कर कॉटन मिल मोहल्ला स्थित मैरिज हॉल में गए हुए थे. दिनभर कई बार लगातार घर से सामान ले जाने के लिए आते-जाते रहे. रात्रि 9 बजे भी घर आकर देखा था, तब तक सब कुछ ठीक था. अहले सुबह घर पहुंचे तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है. चोरों ने घर के सभी कमरों का ताला व अलमारी तोड़कर घर में रखे नगदी, लैपटॉप, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 15 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली " -सूरज कुमार, पीड़ित