बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बंद मकान में चोरों ने फेरा झाड़ू, 2 लाख नगदी समेत 35 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ - ईटीवी भारत न्यूज

गया में बंद मकान में चोरी (Theft in Gaya) कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. चोरों ने ताला बंद घर से 2 लाख नगदी समेत 35 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw

By

Published : May 16, 2022, 8:09 PM IST

गया: बिहार केगया में अपराधियों(Crime In Gaya) के हौसले बुलंद हैं. एक और बड़ी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र (Civil Lines Police Station Area) के समीर तकिया मस्जिद (Sameer Takia Masjid Lane Gaya) लेन निवासी मधु सिन्हा के बंद मकान (theft in locked house in Gaya) से चोरी हुई है. घटना के समय पूरा परिवार बाहर गया हुआ था. इस संबंध में पीड़ित के द्वारा सिविल लाइन्स थाना में आवेदन दिया गया है. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

पढ़ें- नवादा में बंद मकान पर चोरों ने बोला धावा, 50 हजार नगदी समेत लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

नगदी सहित 35 लाख के गहनों की चोरी:इस संबंध में पीड़िता मधु सिन्हा ने बताया कि उनकी बड़ी बहू का देहांत हो गया था. मौत की सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार घर को बंद कर रात्रि में गया शहर के ही रामसागर रोड मोहल्ला स्थित बड़ी बहू के घर गया हुआ था. अहले सुबह जब परिवार घर लौटा तो देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि लगभग 2 लाख नगदी सहित सोने-चांदी के सारे जेवरातों की चोरी कर ली गई है. इस संबंध में स्थानीय थाना को भी हमने लिखित सूचना दी है.

सुबह हुआ मामले का खुलासा:वहीं मधु सिन्हा की छोटी बहू प्रियंका कुमारी ने बताया कि पति व सास के साथ हमलोग साढ़े 10 बजे रात्रि मकान में ताला बंद कर मृतक के घर पर शोक संवेदना के लिए गए थे. सुबह जब साढ़े 5 बजे आए तो देखा कि घर के अलमारी में रखे सारे सामान गायब हैं. लगभग 2 लाख नगद सहित 35 लाख के सोने-चांदी के जेवरात (35 lakh Jewelry theft in Gaya) की चोरी हुई है.

"एक-एक पैसा जोड़कर रखा था. हाल ही में बच्चे का एडमिशन कराना था. वह पैसा भी चोर ले भागे. पुलिस छानबीन शुरू की है. लेकिन पुलिस जांच से हम संतुष्ट नहीं है. हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी की जाए और जेवरात और नकदी की बरामदगी शीघ्र हो."- प्रियंका कुमारी, पीड़िता

ये भी पढ़ें-नवादा में नाइट कर्फ्यू से चोरों की चांदी, दुकान का शटर काटकर उड़ाए लाखों

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details