गया: बिहार केगया में अपराधियों(Crime In Gaya) के हौसले बुलंद हैं. एक और बड़ी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र (Civil Lines Police Station Area) के समीर तकिया मस्जिद (Sameer Takia Masjid Lane Gaya) लेन निवासी मधु सिन्हा के बंद मकान (theft in locked house in Gaya) से चोरी हुई है. घटना के समय पूरा परिवार बाहर गया हुआ था. इस संबंध में पीड़ित के द्वारा सिविल लाइन्स थाना में आवेदन दिया गया है. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें- नवादा में बंद मकान पर चोरों ने बोला धावा, 50 हजार नगदी समेत लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ
नगदी सहित 35 लाख के गहनों की चोरी:इस संबंध में पीड़िता मधु सिन्हा ने बताया कि उनकी बड़ी बहू का देहांत हो गया था. मौत की सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार घर को बंद कर रात्रि में गया शहर के ही रामसागर रोड मोहल्ला स्थित बड़ी बहू के घर गया हुआ था. अहले सुबह जब परिवार घर लौटा तो देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि लगभग 2 लाख नगदी सहित सोने-चांदी के सारे जेवरातों की चोरी कर ली गई है. इस संबंध में स्थानीय थाना को भी हमने लिखित सूचना दी है.