बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ज्वेलरी शाॅप में सेंधमारी कर साढ़े 6 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV का DVR भी ले भागे अपराधी - jewelry worth lakhs stolen in Gaya

गया में एक ज्वेलरी शाॅप में सेंधमारी कर 6.5 लाख के जेवरात चोर (Theft in jewelry shop in Gaya) ले गए. चोर अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी ले भागे. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में ज्वेलरी दुकान में चोरी
गया में ज्वेलरी दुकान में चोरी

By

Published : Nov 3, 2022, 10:45 AM IST

गयाः बिहार के गया में सेंधमारी कर चोरीकी घटनाओं में वृद्धि हुई है. एक आभूषण दुकान की दीवार काटकर चोरों ने लाखों के आभूषण चुरा (Theft in jewelry shop in Gaya by cutting wall) लिये. जिले के बोधगया थाना अंतर्गत गांधी चौक के पास स्थित एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर 6.5 लाख के आभूषणों की चोरी कर ली गई. इस तरह से चोरी की घटना से लोग हैरान हैं. गांधी चौक के पास स्थित गणपति ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई है.

ये भी पढ़ेंः गया में बंद घर में सेंधमारी, 11 लाख की संपत्ति की चोरी

सेंधमारी कर दुकान में घुसे चोरःबीती रात अपराधियों ने गणपति ज्वेलर्स के पिछले भाग में सेंधमारी कर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. इस दौरान चोर दुकान में लगे सीसीटीवी और उसके उपकरण भी उठाकर ले गए. दुकान की तिजोरी तोड़ सोना निर्मित सामान और चांदी के कई आभूषण की चोरी कर ली गई. वहीं, दुकान को खोलने के लिए संचालक पहुंचा, तो घटना का पता चला. दुकान का शटर खोला तो पिछले हिस्से को कटा पाया. इसके बाद इस घटना की जानकारी बोधगया थाना की पुलिस को दी गई.

चोरी के बाद लोगों में आक्रोशः चोरी की घटना की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों में आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि बोधगया पुलिस राउंड ओ क्लॉक वाहन चेकिंग के साथ गश्ती का दावा करती है, लेकिन शहर के बीच में इस तरह की घटना हो गई. ज्वेलरी शॉप के संचालक रवि कुमार ने इस मामले को लेकर बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"अपराधियों ने काउंटर का शीशा व अलमारी को तोड़कर उसमें रखे चांदी का बर्तन, सिक्का, ब्रासलेट एवं सोने के आभूषण की चोरी कर ली गई, जिसकी कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपए के करीब है"- रवि कुमार वर्मा, दुकानदार

डीवीआर भी ले गए अपराधीः रवि कुमार ने बताया है कि अपराधियों ने काउंटर का शीशा व अलमारी को तोड़कर उसमें रखे चांदी का बर्तन, सिक्का, ब्रासलेट एवं सोने के आभूषण की चोरी कर ली गई, जिसकी कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपए के करीब है. इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने के प्रयास में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

"जल्द ही चोरी की घटना करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने के प्रयास में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा"- रूपेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष बोधगया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details