बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: लॉकडाउन में चोरों का आतंक, गुमटी में सेंधमारी कर 20 हजार के सामान की चोरी - Theft of 20 thousand

पीड़ित ने कहा कि गुमटी में कीमत क्रीम, साबुन, सर्फ, तेल, कॉपी, किताब और खाने-पीने के अन्य प्रोटीन आईटम्स जैसे हॉर्लिक्स, बिस्किट, टॉफी, चिप्स सहित सारा सामान चुराकर चोर ले गये.

gaya
gaya

By

Published : Apr 24, 2020, 11:44 PM IST

गया: लॉकडाउन के दौरान जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है. इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास एक जनरल स्टोर की गुमटी से गुरूवार की देर रात अज्ञात चोरों ने करीब 20 हजार रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया.

घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार शिवनन्दन राम ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से मेरी दुकान बंद है. इसी बीच शुक्रवार की सुबह बगल के एक दुकानदार ने फोन कर बताया कि लगता है, आपके दुकान में चोरी हो गई है. इसके बाद उन्होंने अपने दुकान पर पहुंचकर दुकान खोल कर देखा तो गुमटी के नीचे से पटरा और लोहे की चदरा को तोड़कर सेंधमारी की गई थी और गुमटी के अंदर का सामना बिखरा हुआ है.

20 हजार रुपये के सामान की चोरी
गुमटी के अंदर के सभी रेक खाली हैं. पीड़ित ने कहा कि गुमटी में कीमत क्रीम, साबुन, सर्फ, तेल, कॉपी, किताब और खाने-पीने के अन्य प्रोटीन आईटम्स जैसे हॉर्लिक्स, बिस्किट, टॉफी, चिप्स सहित सारा सामान चुराकर चोर ले गये. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने करीब 20 हजार रुपए से अधिक का सामान चुरा लिया. उन्होंने इस घटना के संबंध में इमामगंज थाना को लिखित आवेदन दे दिया है. वहीं मामले में इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details