गया : बिहार के गया में कोबरा 205 के जवान के गया स्थित आवास में भीषण चोरी की घटना (Theft In Gaya) हुई है. बंद घर देख अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों की संपत्ति समेट कर भागने में कामयाब रहे. चोरी की गई संपत्ति में दो लाख के जेवरात व अन्य सामान बताए जाते हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है.
Gaya News : गया में कोबरा जवान के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Gaya Crime News गया में चोरों ने बंद घर पर हाथ साफ किया है. कोबरा जवान के घर यह चोरी हुई है. मगध मेडिकल थाना अंतर्गत नैली खटकाचक में वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें - गया में दो दुकानों से पांच लाख कैश व मोबाइल चोरी.. CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत
बंद घर पर चोरों ने किया हाथ साफ :गया शहर के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत नैली खटकाचक में कोबरा 205 के जवान चंदन कुमार का मकान है. इसमें वह सपरिवार रहते हैं. वह इन दिनों दिल्ली गए हुए हैं. वहीं, शेष परिवार के लोग दो-तीन दिनों से अपने पैतृक गांव टनकुप्पा के लिए सपरिवार गए थे. इस बीच घर बंद था. मौका देख बीती रात को अपराधियों ने धावा बोला और कोबरा जवान के घर से लाखों की संपत्ति समेट कर भाग निकले. घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना की गई.
2 महीने की ट्रेनिंग पर दिल्ली मैं हैं :कोबरा 205 में तैनात चंदन कुमार कोबरा बाराचट्टी कैंप में तैनात हैं. फिलहाल वह 2 महीने की ट्रेनिंग पर दिल्ली गए हैं. वहीं, टनकुप्पा थाना अंतर्गत स्थित पैतृक गांव से जब परिवार के लोग वापस आए तो घर का मेन गेट का ताला टूटा देखा. इसके बाद अंदर गए तो कमरों के भी ताले टूटे थे और सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरी का पता चलते ही इसकी सूचना मगध मेडिकल थाना को दी गई. अलमीरा और बॉक्से में रखे गहने चोरी कर ली गई.
पड़ोसी से मिली चोरी की जानकारी :पीड़ित कोबरा के जवान चंदन कुमार ने बताया कि पड़ोसी के द्वारा सूचना दिया गया कि घर में चोरी की आशंका है, जब लोग वापस पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज और बक्से में रखे करीब लाखों के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ली गई है. घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई है और पुलिस स्थल पर पहुंची है. वहीं, मगध मेडिकल थाने की पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.