गया: शहर में अपराधी किस कदर बेखौफ हुए हैं, यह एक बार फिर से सामने आया है. अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए समाहरणालय परिसर में खड़ी एक बाइक की डिक्की तोड़कर लगभग 6 लाख रुपये की चोरी कर ली.
6 लाख की चोरी
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष अबुजर इमाम ने बताया कि बाराचट्टी के नेशनल हाइवे से जुड़े अधिकारी चंदन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने एक बैंक से रुपये निकाले थे. इसके बाद समाहरणालय परिसर में बाइक को खड़ी कर डीटीओ ऑफिस की तरफ गए थे. इसी क्रम में उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने 6 लाख रुपये उड़ा लिए.