बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बाइक की डिक्की तोड़कर 6 लाख रुपये ले उड़े चोर, समाहरणालय परिसर में दिया घटना को अंजाम - thieves in gaya

गया शहर में अपराधियों ने समाहरणालय परिसर में खड़ी एक बाइक की डिक्की तोड़कर लगभग 6 लाख रुपये की चोरी कर ली. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. इस मामले की प्राथमिकी सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है.

loot in gaya
loot in gaya

By

Published : Feb 7, 2021, 12:34 PM IST

गया: शहर में अपराधी किस कदर बेखौफ हुए हैं, यह एक बार फिर से सामने आया है. अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए समाहरणालय परिसर में खड़ी एक बाइक की डिक्की तोड़कर लगभग 6 लाख रुपये की चोरी कर ली.

6 लाख की चोरी
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष अबुजर इमाम ने बताया कि बाराचट्टी के नेशनल हाइवे से जुड़े अधिकारी चंदन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने एक बैंक से रुपये निकाले थे. इसके बाद समाहरणालय परिसर में बाइक को खड़ी कर डीटीओ ऑफिस की तरफ गए थे. इसी क्रम में उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने 6 लाख रुपये उड़ा लिए.

यह भी पढ़ें- नवादा में यात्री बस पलटी, 2 महिलाओं की मौत, कई घायल

पुलिस की जांच जारी
प्रशिक्षु डीएसपी अबुजर इमाम ने बताया कि संभवत अपराधी बैंक से ही पीछा करते हुए पहुंचे थे. मौका देख 6 लाख की नकदी उड़ा लिए. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details