गया(इमामगंज): जिले में एक मुखिया के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरो ने 55 हजार रुपए नगद और करीब 2 लाख रुपए के जेवरात उड़ा लिए. पीड़ित मुखिया के पति ने थाने में घटना की शिकायत की है.
गयाः मुखिया के घर से 55 हजार नकदी सहित 2 लाख के जेवरात की चोरी - imamganj news
इमामगंज प्रखंड के दुबहल पंचायत के मुखिया पूनम कुमारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरो ने 55 हजार रुपए नगद और करीब 2 लाख रुपए के जेवरात उड़ा लिए.
इमामगंज प्रखंड का मामला
दरअसल, इमामगंज प्रखंड के दुबहल पंचायत के मुखिया पूनम कुमारी के घर से चोरों ने एक बक्सा उड़ा लिया. मुखिया के पति तिलक राज पासवान के अनुसार बक्से में 55 हजार रुपए नगद और करीब 2 लाख रुपए के जेवरात रखे थे. बक्सा सुबह गांव के बाहर बरामद हुआ.
तिलक राज पासवान ने बताया कि गांव के एक युवक को सांप काट लिया था. उसे के इलाज के सिलसिले में वे अस्पताल गए हुए थे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोर घर में घूस गए. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना खपरैल वाले घर में हुई है. परिवार के बाकी सदस्य दूसरी तरफ पक्के के मकान में सो रहे थे. उन्होंने कहा कि बक्सा में मजदूरों को पेमेंट करने के लिए पैसे रखे थे. जिसे चोरी कर ली गई.