बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: BSF को सप्लाई होने वाले सामान की बरामदगी, ट्रेन से हुई थी चोरी - प्रेस कांफ्रेंस

पिछले 30 सितंबर को दिल्ली के आनंद विहार से सियालदह जाने वाली ट्रेन से बीएसएफ को सप्लाई करने के लिए कुल साढ़े 17 लाख रूपये के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ले जाया जा रहा था. इसी बीच चोरों ने गया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के एसएलआर बोगी को काटकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों को चुरा लिया था.

BSF को सप्लाई होने वाले सामान की बरामदगी

By

Published : Oct 26, 2019, 9:12 PM IST

गया: आरपीएफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ की पुलिस ने आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी हुए लगभग साढ़े 14 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस संबंध में मुगलसराय के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट आशीष मिश्रा ने गया में शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

'बोगी काटकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों को चुराया'
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीनियर कमांडेंट ने बताया कि पिछले 30 सितंबर को दिल्ली के आनंद विहार से सियालदह जाने वाली ट्रेन से बीएसएफ को सप्लाई करने के लिए कुल साढ़े 17 लाख रूपये के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ले जाया जा रहा था. इसी बीच चोरों ने गया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के एसएलआर बोगी को काटकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों को चुरा लिया था.

आशीष मिश्रा, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ, मुगलसराय

सरगना सहित घटना में शामिल 8 लोग फरार
साथ ही सीनियर कमांडेंट ने बताया कि चोरी के बाद आरपीएफ और सीआईबी की टीम को जांच में लगाया गया था. टीम ने कई जगहों पर छापेमारी के बाद आखिरकार चोरों को पकड़ लिया. बता दें कि इस मामले में कुल 5 गिरफ्तार लोगों में 3 औरंगाबाद और 2 गया जिले के रहने वाले हैं. हालांकि, गिरोह के मुख्य सरगना सहित घटना में शामिल 8 लोग अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ABOUT THE AUTHOR

...view details