बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के शेरघाटी में कपड़ा व्यवसायी लापता, अपहरण की आशंका पर जांच जारी - textile business

शेरघाटी में कपड़ा व्यवसायी का अपहरण का मामला सामने आया है. उसके भाई ने स्थानीय थाने में प्रथामिकी दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

शेरघाटी पुलिस
शेरघाटी पुलिस

By

Published : Feb 19, 2021, 8:20 PM IST

गया: शेरघाटी के पीपर पाती से कपड़ा व्यवसायी रवि शंकर उर्फ बिट्टू अग्रवाल लापता हो गए हैं. इस मामले में शुक्रवार को शेरघाटी थाना में व्यवसायी के भाई मनोज कुमार द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया है. आवेदन में कहा गया है कि 18 फरवरी से ही रवि लापता है.

पढ़ें:3 साल पहले जहानाबाद से अगवा, UP के रास्ते पहुंची राजस्थान, भाई को बिन ब्याही मां के रूप में मिली बहन

जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी को लगभग 2:30 बजे दिन में पीपर पाती स्थित अपनी दुकान से रवि निकला था. जो ना तो घर लौटा और ही दुकान. अगवा रवि के भांजे ने बताया कि मामला दस मिनट में लौटने की बात कह दुकान से निकले थे. उसके बाद उनका फोन बंद आ रहा है.

परिवार को आशंका है कि किसी ने रवि को अगवा कर लिया है. इधर, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में तकनीकी सेल की सहायता लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है. मामला अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. परिवार वालों ने बताया कि वह अविवाहित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details