गया: टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शनिवार को शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. शहर के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी एकजुट हुए और शिक्षा विभाग एवं पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गया: शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बोले- अब तक नहीं हुआ नियोजन - TET Candidates protest
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थी संजीत कुमार ने बताया कि वे लोग वर्ष 2011 और 2017 में आयोजित दोनों टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. इसके बावजूद उनका नियोजन नहीं हो रहा है
दफ्तरों का चक्कर काट रहे अभ्यर्थी
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थी संजीत कुमार ने बताया कि वे लोग वर्ष 2011 और 2017 में आयोजित दोनों टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. इसके बावजूद उनका नियोजन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में बहाली निकाली है. लेकिन उन लोगों को नियोजन से वंचित रखा जा रहा है. बहाली की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि अभ्यर्थी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है.
कई जिलों का रोस्टर नहीं हुआ जारी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. जब भी पदाधिकारी से मिलने जाते हैं, तो अधिकारी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हैं. लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक गया सहित कई जिलों का रोस्टर जारी नहीं हो सका है. जिसकी वजह से टीईटी उत्तीर्ण होने के बावजूद उनका नियोजन नहीं हो रहा है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अविलंब रोस्टर जारी करने की मांग की है.