गया: जिले वजीरगंज प्रखण्ड में जिला प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. जहां क्वारंटीन सेंटर से घर जाने वाले एक 33 वर्षीय प्रवासी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह प्रवासी क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद अपने घर चला गया था. घर जाने पर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलते ही प्रवासी मजदूर को कोल्हना गांव से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया.
गया: क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद घर लौटे मजदूर की जांच रिपोर्ट आयी पॉजिटिव - अतरी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार
सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मरीज के सैंपल एक दिन पहले लिए गए थे. जांच रिपोर्ट आने से पहले उसका क्वारंटीन अवधि पूरा होने के बाद घर जाने की अनुमति देना गलत है. दोषी पर कार्रवाई होगी.
घर जाने पर प्रवासी की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मरीज के सैंपल एक दिन पहले लिए गए थे. जांच रिपोर्ट आने से पहले उसकी क्वारंटीन अवधि पूरा होने के बाद घर जाने की अनुमति देना गलत है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य विभाग का गाइड लाइन है कि जिन लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे उनके जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें घर नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं, जिले में 7 संक्रमित लोगों में दो लोग अतरी थाना क्षेत्र के जीरी पंचायत के जेलही बिगहा गांव के रहने वाले हैं. वहीं, इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण और मरीज के परिजनों के बीच झड़प हो गई.
ग्रामीण और मरीज के परिजनों के बीच झड़प
ग्रामीणों ने बताया कि दिल्ली से कुछ लोग 12 मई को आए थे जो क्वारंटीन सेंटर नहीं जाकर पहले अपने घर आ गए थे. इसके एक दिन बाद क्वारंटीन सेंटर पर गए. उसमें से दो लोगों की गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से गांव में दहशत है. ऐसे में ग्रामीणों ने उनके परिवार को गांव में घूमने से मना किया है इसी बात को लेकर झड़प हो गई. जिसमें दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गई. एक पक्ष के लोगों को चोटें भी आयी हैं. वहीं, इस घटना के सूचना मिलते ही अतरी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में किया. उसके बाद एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी विनय शर्मा, सीओ अनुज कुमार भी मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया.