गया: बिहार में चल रही पछुआ हवा और छाए कोहरे के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को गया का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पटना का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि भागलपुर का 6.0 डिग्री और पूर्णिया का 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले एक-दो दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आगे मौसम अभी और सर्द होने वाला है. पटना, गया सहित कई शहर सुबह शाम घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. सीमांचल में एक पखवारे में अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना जताई जा रही है.