गयाः नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गया से 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत करने वाले हैं. आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि ज्ञान और मोक्ष की भूमि बोधगया से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत हो रही है.
RJD विधायक बोले- हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले रोजगार के लिए करेंगे फेज तैयार - bihar news
सर्वजीत ने कहा कि जिस देश के युवा बेरोजगरी की कगार पर रहेंगे, वो देश कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो सबसे पहले रोजगार के लिये फेज तैयार किया जाएगा.
![RJD विधायक बोले- हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले रोजगार के लिए करेंगे फेज तैयार कुमार सर्वजीत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6213266-thumbnail-3x2-gaya.jpg)
सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप
कुमार सर्वजीत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, लेकिन सरकार मन की बात करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार हिन्दू-मुस्लिम कर मुद्दे को भटका रही है.
रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा फेज
विधायक ने कहा कि जिस देश के युवा बेरोजगरी की कगार पर रहेंगे, वो देश कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो सबसे पहले रोजगार के लिये फेज तैयार किया जाएगा. रोजगार मुहैया कराने के लिए बिहार में नए टेक्निक का प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिये हर संभव प्रयास किया जाएगा.