गया:बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनीऔर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मकेश सहनी की कोई विचारधारा नहीं है और उपेंद्र कुशवाहा की कहीं कोई जगह नहीं है. ऐसे लोगों पर हम कोई टीका टिप्पणी नहीं करेंगे.
पढ़ें-Tejashwi Yadav : 'किसी जल्दबाजी में नहीं हूं', मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव
बोले तेजस्वी यादव- 'सहनी सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं':डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सियासत में कोई उबाल नहीं है. हालांकि मुकेश सहनी के आरजेडी नहीं बल्कि बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने सहनी पर जमकर निशाना साधा. मुकेश सहनी के उस बयान को याद दिलाया जब उन्होंने बीजेपी के खिलाफ कहा था कि सीना पर वार किया गया है. उस बयान की याद दिलाते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अब जो लोग बीजेपी की बात कर रहे हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है. मुकेश सहनी सरीखे नेता बिहार के बारे में नहीं बल्कि अपने बारे में सोचते हैं, तो उनका औचित्य क्या है, यह समझने वाली बात है.
"बिहार की सियासत में कोई उबाल नहीं है. मकेश सहनी के बारे में कुछ नहीं कहना है. जिनकी कोई विचारधारा ही नहीं है. जो बिहार के बारे में ना सोचकर सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं ऐसे लोगों पर हम टिप्पणी नहीं करेंगे. कुशवाहा पर भी क्या कहे. उनके लिए कहीं कोई जगह नहीं है."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
'सीएम बनने की नहीं हड़बड़ी': वहीं डिप्टी सीएम ने सीएम कब बनेंगे के सवाल पर सुर बदलते हुए कहा कि उन्हें कोई हड़बड़ी नहीं है. गौरतलब हो, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को 2025 का मुख्यमंत्री बताया था और कहा था कि 2025 में यही नेतृत्व करेंगे. इसके बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान आया था कि, 2025 आने पर देखा जाएगा. फिलहाल बिहार की सियासत गरमाई हुई है और राजद के साथ ही कहीं ना कहीं जेडीयू खेमे में भी नाराजगी है.
'अमित शाह को धमकी मिलने की नहीं जानकारी': वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पुत्र संतोष कुमार सुमन को मुख्यमंत्री बनाने के बयान के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कोई भी पिता सोचता है, कि मेरा बेटा आगे बढ़े. इसलिए इस तरह का बयान चल रहा है. यह कोई नई बात नहीं है . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी मिलने की जानकारी नहीं है. जब तेजस्वी को बताया गया कि पंजाब द वारिस संगठन से अमित शाह को धमकी मिली है, तो तेजस्वी ने कहा कि अब इसको देखने का काम सुरक्षा एजेंसियों का है.
तेजस्वी यादव ने बोधगया में किया TIC का उद्घाटन: बोधगया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि टूरिज्म की बेहतरी को लेकर कई योजनाएं हैं. पर्यटक लंबे समय के लिए आएं, इसकी प्लानिंग चल रही है. पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सेंट्रल का उद्घाटन किया गया है. टूरिस्ट लंबी समय के लिए आएं इसको लेकर प्लानिंग चल रही है.