बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी बोले- चोर दरवाजे से उपमुख्यमंत्री बने हैं सुशील मोदी, लालू से अब भी है खौफ - आरजेडी

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी चोर दरवाजे से डकैती करके उपमुख्यमंत्री बने हैं. जनता ने उनको जनादेश नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि लालू जी के जेल में रहने के बावजूद इन लोगों को उनसे खौफ है, इसीलिए ये लोग ऐसे बयान देते हैं.

gaya
सुशील मोदी पर तेजस्वी यादव का बयान

By

Published : Jan 15, 2020, 2:00 PM IST

गयाःपिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू यादव के जेल दरबार पर तंज कसते हुए कहा था कि 'जब सईंया भये कोतवाल, तो डर काहे का'? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुशील मोदी चोर, डकैत और बेईमान हैं, इससे ही वो उपमुख्यमंत्री बने हैं.

'जेल में रहने के बावजूद लालू से है डर'
सीएए के विरोध में सभा करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इनके राज में एक बेटे को पिता से नहीं मिलने दिया जाता था. सुशील मोदी का और कोई बयान नहीं रहता है. वे चोर दरवाजे से डकैती करके उपमुख्यमंत्री बने हैं. जनता ने उनको जनादेश नहीं दिया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू जी के जेल में रहने के बावजूद इन लोगों को उनसे खौफ है, इसीलिए ये लोग ऐसे बयान देते हैं.

सुशील मोदी पर तेजस्वी यादव का बयान

'इस जन्म में नहीं सुधरेंगे लालू यादव'
बता दें कि सुशील मोदी योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर गया के गांधी मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था लालू यादव इस जन्म में नहीं सुधरेंगे, 'जब सईंया भये कोतवाल तो डर काहे का'? उन्होंने कहा था कि झारखंड में आरजेडी की सिर्फ एक सीट पर जीत हुई है. इससे आरजेडी को लगता है कि आसमान हासिल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details