बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे नियोजित शिक्षक - आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत

बोधगया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नियोजित शिक्षक से कुछ देर में मिलने आएंगे और उनकी मांग का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है.

gaya
gaya

By

Published : Feb 27, 2020, 3:16 PM IST

गयाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवा क्रांति रथ निकालकर विधानसभा चुनाव का विगुल फूंक दिया है. रथ यात्रा लेकर तेजस्वी यादव बिहार दौरे के लिए निकल गए हैं. इसी क्रम में बुधवार की रात वे बोधगया पहुंचे. जहां हड़ताल पर गए भारी संख्या में नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर तेजस्वी से मिलने के लिए होटल के बाहर पहुंचे.

बेरोजगरी हटाओ यात्रा
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा युवा क्रांति रथ की शुरुआत पटना के वेटनरी कॉलेज से की है. नेता प्रतिपक्ष युवा क्रांति रथ लेकर बिहार दौरे पर है. तेजस्वी यादव गया के शेरघाटी के रंगलाल हाई स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. यह उनकी बेरोजगारी हटाओ यात्रा की पहली सभा होगी.

तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षक

'शिक्षकों की मांग जायज'
बोधगया आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नियोजित शिक्षक से कुछ देर में मिलने आएंगे और उनकी मांग का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. सरकार को उनकी मांग मान लेनी चीहिए. वहीं, शिक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर तेजस्वी यादव से मिलने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details