बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : स्कूली छात्र की मौत मामले में शिक्षक का सरेंडर, पिता ने की पुलिस से खुलासे की मांग - ईटीवी भारत न्यूज

गया के जीडी गोयनका स्कूल के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत के मामले में आरोपी शिक्षक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में जुटी है. उधर मृतक छात्र के पिता ने पुलिस से हत्याकांड के खुलासे की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

जीडी गोयनका स्कूल
जीडी गोयनका स्कूल

By

Published : Jan 19, 2023, 7:38 AM IST

गया:बिहार के गया जीडी गोयनका स्कूल के छात्र की मौत मामले में आरोपी शिक्षक ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया (Accused Teacher Surrendered In gaya Court) है. पिछले साल 16 फरवरी को स्कूल परिसर में छात्र कृष्ण प्रकाश की लाश बरामद हुई थी. वहीं आरोपी शिक्षक के आत्मसमर्पण के बाद बच्चे के पिता ने कोर्ट से मांग की है कि आरोपी शिक्षक से कड़ाई से पूछताछ हो और हत्या की असल वजह सामने लाई जाए.

ये भी पढ़ें-बिहार में पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़

आरोपी शिक्षक का सरेंडर: इस घटना को लेकर मृतक के पिता ने शिक्षक की पिटाई के बाद मौत की जानकारी देते हुए थाने में केस दर्ज किया था. इसी मामले में कई बच्चों के परिजनों ने आंदोलन भी किया था और आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग हुई थी. हालांकि गया पुलिस ने संदेह के पहलुओं के आधार पर शिक्षक को लाभ देती रही. इसके बाद आरोपी शिक्षक शुभेंदु ने कोर्ट में खुद आकर 11 महीने बाद सरेंडर किया है.

पुलिस से नहीं मिला सहयोग: मृतक छात्र के पिता प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस अधिकारियों से आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग बार बार की लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. अब खुद आरोपी शिक्षक ने कोर्ट में आकर सरेंडर कर दिया है. जिसकी जानकारी हमारे वकील के द्वारा मिली है. अब हमारी यह मांग है कि पुलिस आरोपित शिक्षक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करे और पूरे मामले को उजागर करे. जिससे यह जानकारी मिल सके कि इस कारनामे में और कौन कौन शामिल है.

जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग: उन्होंने बताया कि कृष्ण प्रकाश की मौत के बाद न्याय के लिए संघर्ष कर रहे लोगों ने शिक्षक के खुद सरेंडर करने से पुलिस पर रोष प्रकट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस ने इतने दिनों से कोई भी सहयोग नहीं किया है. वहीं उन्होंने कहा कि गया एसएसपी से मांग करते हैं कि आरोपी शिक्षक को रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जाए और बच्चे की मौत मामले को सही तथ्यों के साथ उजागर किया जाए.

पूछताछ नहीं करने पर फिर आंदोलन:इधर, समाजसेवी रवि बरनवाल उर्फ गुड्डू बरनवाल ने बताया कि कुल 11 महीने के बाद छात्र की मौत के बाद आरोपी शिक्षक ने कोर्ट में सरेंडर किया है. पिछले 11 महीने से पीड़ित परिवार को पुलिस की ओर से कोई सकारात्मक रवैया देखने को नहीं मिला. समाजसेवी ने कहा कि हमलोगों की मांग है कि अभियुक्त शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जाए और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले.

2022 में हुई थी घटना: साल 2022 में जिले के जीडी गोयनका स्कूल के छात्र कृष्ण प्रकाश की संदिग्ध मौत विद्यालय परिसर में ही हुई थी. इस बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने शिक्षक की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए चाकंद थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद इस छात्र की मौत के लिए कई बड़े आंदोलन किए गए.

हालांकि, इस पूरे मामले में गया पुलिस ने संदेह का लाभ देकर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तारी नहीं की. जबकि कई बार एफएसएल की टीम ने भी जांच का रिपोर्ट दिया. उस रिपोर्ट पर भी काफी विवाद हुआ. हालांकि खुद आरोपित शिक्षक ने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया है. यदि पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करती है, तो पूरी घटना का खुलासा संभव हो पाएगा.

"पुलिस अधिकारियों से आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग बार बार की लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. अब खुद आरोपी शिक्षक ने कोर्ट में आकर सरेंडर कर दिया है. जिसकी जानकारी हमारे वकील के द्वारा मिली है".- प्रकाश चंद्र, मृतक छात्र के पिता

ये भी पढ़ें-छात्र की मौत पर विश्वभारती विवि के वीसी के आवास के बाहर प्रदर्शन


ABOUT THE AUTHOR

...view details