गया:बिहार के गया जीडी गोयनका स्कूल के छात्र की मौत मामले में आरोपी शिक्षक ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया (Accused Teacher Surrendered In gaya Court) है. पिछले साल 16 फरवरी को स्कूल परिसर में छात्र कृष्ण प्रकाश की लाश बरामद हुई थी. वहीं आरोपी शिक्षक के आत्मसमर्पण के बाद बच्चे के पिता ने कोर्ट से मांग की है कि आरोपी शिक्षक से कड़ाई से पूछताछ हो और हत्या की असल वजह सामने लाई जाए.
ये भी पढ़ें-बिहार में पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़
आरोपी शिक्षक का सरेंडर: इस घटना को लेकर मृतक के पिता ने शिक्षक की पिटाई के बाद मौत की जानकारी देते हुए थाने में केस दर्ज किया था. इसी मामले में कई बच्चों के परिजनों ने आंदोलन भी किया था और आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग हुई थी. हालांकि गया पुलिस ने संदेह के पहलुओं के आधार पर शिक्षक को लाभ देती रही. इसके बाद आरोपी शिक्षक शुभेंदु ने कोर्ट में खुद आकर 11 महीने बाद सरेंडर किया है.
पुलिस से नहीं मिला सहयोग: मृतक छात्र के पिता प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस अधिकारियों से आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग बार बार की लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. अब खुद आरोपी शिक्षक ने कोर्ट में आकर सरेंडर कर दिया है. जिसकी जानकारी हमारे वकील के द्वारा मिली है. अब हमारी यह मांग है कि पुलिस आरोपित शिक्षक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करे और पूरे मामले को उजागर करे. जिससे यह जानकारी मिल सके कि इस कारनामे में और कौन कौन शामिल है.
जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग: उन्होंने बताया कि कृष्ण प्रकाश की मौत के बाद न्याय के लिए संघर्ष कर रहे लोगों ने शिक्षक के खुद सरेंडर करने से पुलिस पर रोष प्रकट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस ने इतने दिनों से कोई भी सहयोग नहीं किया है. वहीं उन्होंने कहा कि गया एसएसपी से मांग करते हैं कि आरोपी शिक्षक को रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जाए और बच्चे की मौत मामले को सही तथ्यों के साथ उजागर किया जाए.