बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: शिक्षक को 2 किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार - Ismailpur Village

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर के ग्रामीणों से वहीं के एक शिक्षक का विवाद हो गया था. मामले को शांत कराने के दौरान पुलिस ने आरोपी शिक्षक के घर से गांजा बरामद किया है.

gaya
gaya

By

Published : May 20, 2020, 12:04 AM IST

गया: जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र स्थित इस्माइलपुर गांव से पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के घर की तलाशी ली जहां से दो किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल शिक्षक ने अपने घर के आगे स्पीड ब्रेकर बना दिया था, जिसे लेकर ग्रामीण हमेशा विरोध करते थे. मंगलवार को भी ग्रामीण सुबह से इसका विरोध कर रहे थे. इसी बीच दोनों पक्षो में तनावपूर्ण माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू किया और सीओ के आदेश पर ये स्टॉपर तोड़ दिया गया. इसी बीच ग्रामीणों ने शिक्षक पर गांजा बेचने का भी आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर में छापेमारी की. यहां से लगभग दो किलो गांजा बरामद किया गया.

दो पक्षों में विवाद

पुलिस कर रही है कार्रवाई
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर के ग्रामीणों से वहीं के एक शिक्षक का विवाद हो गया था. मामले को शांत कराने के दौरान पुलिस ने आरोपी शिक्षक के घर से गांजा बरामद किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details