बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, बकरे की दी बलि - The tantric sacrificed a goat in Gaya

गया में कोरोना से मुक्ति के लिए एक तांत्रिक ने तंत्र पूजा की. हैरानी की बात है कि बकरे की बलि देने के बाद तांत्रिक ने कहा कि कोरोना हिंसा से फैला है. हिंसा खत्म होगी तो कोरोना खत्म हो जाएगा. पढे़ं पूरी खबर...

गया
गया

By

Published : May 15, 2021, 2:35 PM IST

Updated : May 15, 2021, 4:49 PM IST

गया:कोरोना की त्रासदी से लोग त्रस्त हो चुके हैं. इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करने में जुटे हुए हैं. जहां वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके वैक्सीन बनाए. अब वे दवा बनाने में जुट गए हैं. दूसरी ओर इस महामारी के दौर में अंधविश्वास का खेल भी खुलकर खेला जा रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर गया शहर के कालीबाड़ी मंदिर में देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: बाबा रे बाबा! खोल रखी है अंधविश्वास की दुकान, 29 मिनट में कैंसर भी होता है ठीक !

कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष तांत्रिक पूजा
गया शहर स्थित कालीबाड़ी मंदिर में विश्व शांति की कामना व कोरोना से मुक्ति की कामना को लेकर विशेष तांत्रिक पूजा की गई. इसके लिए बकरे की बलि दी गई. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि पुराने समय में भी किसी भी तरह की महामारी के दौरान पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की जाती रही है. इसी कारण काली मंदिर में तांत्रिक पूजा का आयोजन किया गया है. इस दौरान हवन भी किया गया.

देखें वीडियो

मंदिर के स्थापना दिवस पर दी गई बलि
वहीं, कालीबाड़ी मन्दिर के मुख्य पुजारी रवि चक्रवर्ती ने बताया कि आज मन्दिर का स्थापना दिवस है. इस दिन प्रत्येक साल विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस साल विश्व शांति और कोरोना से मुक्ति के लिए पूजा अर्चना की गई है.

''मां काली की विधिवत पूजा की जाती है. मध्य रात्रि से पूजा शुरू की जाती है. ये पूजा परंपरा मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है. कोरोना हिंसा से फैली है. अब विश्व में अहिंसा कायम होगी, तो कोरोना से मुक्ति मिल जाएगा.'' -साधक रवि चक्रवर्ती, पुजारी

मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित तंत्र पूजा

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास : संतान पाने के लिए चढ़ाई मासूम की बलि, आरोपी महिला गिरफ्तार

किसी भक्त ने दिया बलि के लिए बकरा
बकरे की बलि देने के सवाल पर तांत्रिक ने कहा कि इसे हमने नहीं खरीदा है, बल्कि किसी भक्त ने इसे दिया है. वहीं, पुजारी ने कहा कि हवन के लिए मछली भी मंगाई गई है. बता दें साधक रवि पूर्व में अपने कारनामें से विवाद में रहे हैं. कई बार जेल भी जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अंगारों पर दौड़ता 'अंधविश्वास', यहां आग पर नंगे पैर चलते हैं ग्रामीण

Last Updated : May 15, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details