बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कोविड के कारण रामनवमी के अवसर निकाला गई प्रतीकात्मक शोभायात्रा - hindu yuva shakti sangh

कोरोना को देखते हुए गया में रामनवमी के दिन हिन्दू युवा शक्ति संघ की ओर से प्रतीकात्मक रूप से शोभायात्रा निकाली गई.

Breaking News

By

Published : Apr 22, 2021, 2:14 AM IST

गयाःरामनवमीपर्व के अवसर पर इस साल भी जिले में शोभायात्रानही निकाली गई. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक जगहों पर पूजा पर रोक लगाया था, वहीं रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने पर भी रोक लगाई गई थी. इसी का पालन करते हुए इस साल रामनवमी पर शोभायात्रा नहीं निकाली गई. केवल शहर के विष्णुपदक्षेत्र में हिन्दू युवा शक्ति संघ ने परंपरा को जीवित रखने के लिए प्रतीकात्मक रूप से शोभायात्रा निकाली.

इसे भी पढ़ेःANMMCH में अधिकारियों पर कोरोना का कहर, अधीक्षक और कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी हुए पाॅजिटिव

कोरोना महामारी के कार.क नहीं निकाली गई शोभायात्रा
इस बारे मे पं. राजा आचार्य ने बताया कि आज के इस परम पावन पर्व पर विश्व के सभी सनातनी हिन्दू विशेष पूजा-अर्चना कर हनुमत ध्वजा का रोहन करते हैं. गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है. परन्तु इस कोरोना महामारी के कारण लगातार दो वर्ष से श्रीरामचन्द्र भगवान जी की शोभायात्रा नहीं निकल पाई. बता दें कि एक महीने पहले हिन्दू युवा शक्ति संघ ने ये कहा था कि चाहे जो हो हम शोभायात्रा निकालेंगे

हिन्दू युवा शक्ति संघ ने निकाली प्रतीकात्मक शोभायात्रा
हिन्दू युवा शक्ति संघ के सीमित कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों ने सूर्यकुण्ड कार्यालय स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर, दो पहिया वाहन से ध्वजा लेकर श्री विष्णु पद मार्ग से चांदचौरा नवागढ़ी कोइरीबारी, जी.बी रोड, आजाद पार्क के निकट गोलपत्थर स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां पूजन कर ध्वजा रोहन किया. हनुमान चालीसा पाठ कर कार्यकर्ताओं ने भगवान से जल्द ही कोरोना महामारी को पूर्ण रूप से खत्म करने और सभी विश्व वासियों का कल्याण करने की प्रार्थना की. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विनय गुप्ता छोटू बारीक, गोल्डी गायब, पं. राजा आचार्य, अभिषेक कट्रीयार, रामु गुपुत, विवेक भारद्वाज, संदीप कुमार, ऋषि पाठक, शिवम सिन्हा राहुल सिंह रोहम सिंह एवम अनेक सदस्य उपस्थित थे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details