गया: बिहार के गया में स्वराज पार्टी (Swaraj Party) ने आक्रोश मार्च निकाला. इस मार्च का आयोजन बेलागंज प्रखंड के आढ़तपुर गांव में हुई घटना के विरोध में किया गया था.आक्रोश मार्च शहर के गांधी मैदान से शुरू हुआ. जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे. मार्च शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पर आकर समाप्त हुआ. जहां प्रर्दशनकारियों ने बिहार सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें:हद हो गयी..! गया पुलिस ने तो बच्चे-बुजुर्ग-महिला किसी को भी नहीं छोड़ा, हाथ बंधकर पीटा
प्रर्दशनकारियों का कहना है कि आढ़तपुर मामले में महिलाओं और बच्चों के साथ जैसा व्यवहार किया गया, वह निंदनीय है. प्रदर्शनकारियों ने उनपर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की. साथ ही जब्त किए गए संपत्ति को भी वापस करने की मांग की है. आक्रोश मार्च का नेतृत्व पार्टी के अध्यक्ष सोमनाथ ने किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन मुकदमा को वापस नहीं लेती है तो बिहार की राजधानी पटना में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.