गया:नवादा के नरहट स्थित श्रीवैष्णव सिद्धपीठ के महंत जगतगुरु स्वामी रंगनाथाचार्य औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील सिंहसे काफी नाराज हैं. गया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह क्यों सांसद से नाराज हैं और क्यों उनको क्रोध में अपशब्द कहा. स्वामी रंगनाथाचार्य ने कहा कि 4 महीने पहले मेरे ऊपर हमला हुआ था. इतने दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. काफी दिनों से मैं धार्मिक अनुष्ठान कर रहा था लेकिन कोई मिलने नहीं आया. अब जब सांसद मिलने आए तो मुझे गुस्सा आ गया, इसलिए मैं उन पर भड़क उठा.
"मैं चार महीने के अनुष्ठान पर था. मुझ पर हमला हुआ लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए मैंने पूछा कि इतने दिनों से कहां थे, आज मुझसे मिलने क्यों आए? तुम पब्लिसिटी बटोरने के लिए आए हो. मैंने कहा कि हिंदू हो तो शिखा कहां है, सूत्र कहां है. सच तो ये है कि ये लोग जनता को बरगलाने वाले लोग हैं. इसी बात का क्रोध था और क्रोध में मेरे मुख से वैसी बात निकली"- जगतगुरु स्वामी रंगनाथाचार्य, श्रीवैष्णव सिद्धपीठ, नरहट, नवादा
सांसद के हिंदू होने पर सवाल:स्वामी रंगनाथाचार्य ने कहा कि मैंने बीजेपी सांसद से पूछा कि आप कौन हो तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं हिंदू हूं. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि आपके सिर पर शिखा कहां है. आप सूत्र क्यों नहीं पहनते हो. इसका मतलब है कि आप लोग सिर्फ हिंदू के नाम पर राजनीति करते हो, जनता को बरगलाते हो. अगर आप लोग सही से हिंदुओं के लिए काम करते तो नीतीश कुमार जैसे लोग सत्ता में नहीं होते.