बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 8वीं के छात्र की स्कूल बस में मौत: परिजनों ने कहा- शिक्षक की पिटाई से गई जान - गया में 8वीं के छात्र की स्कूल बस में मौत

बिहार के गया के जीडी गोयनका स्कूल (GD Goenka School In Gaya) में आठवीं के एक छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. छात्र स्कूल बस में बेहोश हो गया था और फिर होश में नहीं आया. परिजन स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

suspicious death of student in gaya
suspicious death of student in gaya

By

Published : Feb 17, 2022, 7:08 PM IST

गया:बिहार के गया शहर के एक बड़े निजी स्कूल जीडी गोयनका में पढ़ने वाले 8वीं के छात्र कृष्ण प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (suspicious death of student in gaya) हो गई है. बताया जा रहा है कि मौत के पहले उसकी तबीयत बिगड़ी और वह जिस बस से हर दिन घर को आता था, उसी बस में बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बाद वह होश में नहीं आया. उसे गया शहर के जयप्रकाश नारायण सरकारी अस्प्ताल लाया गया, जहां उसकी नब्ज पकड़ते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें -महात्मा गांधी सेतु पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बच्चे की मौत की सूचना से स्कूल में हड़कंप मच गया. वहीं मृतक के घर में मातम पसर गया है. वहीं पिता प्रकाश चंद्र ने अपने बेटे की मौत को हत्या बताया हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे को दोपहर के समय क्लास से बहार निकाल दिया गया था. साथ ही स्कूल के शिवेंदु नाम के टीचर ने उसकी पीटाई भी की थी. इसके बाद जब 2:30 बजे छुट्‌टी हुई तो वह बस पर सवार हुआ और अपने स्कूल बैग को जैसे ही अपनी सीट पर रखा.

"बस में बैठने के बाद उसे किसी ने बाहर से आवाज दी. इस पर वह बाहर गया और कुछ ही मिनट बाद वह लौट भी गया. लेकिन उसका चेहरा गुस्से से लाल था. सीट पर बैठने से पहले ही वह बेहोश होकर गिर गया. उन्हें इस बात की सूचना स्कूल प्रबंधन की ओर से 3:10 बजे मोबाइल फोन पर दी गई थी. बताया गया था कि बेटे की तबीयत खराब है, स्कूल आ जाइए. इस सूचना पर जब स्कूल की ओर रवाना हुआ तो फिर स्कूल से फोन आया और बताया गया कि स्कूल नहीं जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल आएं. वहां पहुंचा तो बेटे का मरा मुंह देखा. डॉक्टर ने नब्ज पकड़ते ही बताया कि बच्चे की मौत हो गई है."- प्रकाश चंद्र, मृतक छात्र के पिता

पढ़ें -बगहा में संदिग्ध हालात में महिला का शव बरामद, पति समेत ससुरालवालों पर जहर देकर मारने का आरोप

मृतक के पिता चंद्र प्रकाश ने कहा कि, 'जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल (Jaiprakash Narayan Hospital Gaya) के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की पीठ पर नीला गहरा निशान बना हुआ है. पीठ पर पूरी तरह से गोलाकार में नीला पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा निहायत ही शरीफ व शर्मिला था. वह किसी से नाराजगी तक व्यक्त नहीं करता था.'

वहीं गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि,' पुलिस पूरी मामले की छानबीन कर रही है. बच्चे की मौत का मामला बहुत ही दुखद है. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details