गया:बिहार के गया में आवासीय विद्यालय के छात्र की मौत (suspicious death of 6 year boy in gaya) का मामला सामने आया है. बुधवार को घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के सामने शव रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस मामले को लेकर परिजनों ने विद्यालय के संचालक पर पिटाई का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा है कि पिटाई से ही उसकी स्थिति बिगड़ी और फिर इलाज के दौरान मौत हो गई. पूरा मामला वजीरगंज थाना अंतर्गत वजीरगंज-फतेहपुर रोड के बड़की बीघा के समीप संचालित स्कूल से जुड़ा है. मृत छात्र वजीरगंज थाना के उखड़ा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने स्कूल संचालक को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- छात्र की मौत पर बोले पप्पू यादव- कॉलेज प्रशासन की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं विद्यार्थी
आक्रोशित लोगों ने विद्यालय के सामने किया सड़क जाम:छात्र की मौत के बाद जब शव गांव में पहुंचा तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आक्रोशित लोगों ने विद्यालय के सामने ही शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया. मृतक छात्र के दादा रामबालक प्रसाद ने बताया कि बच्चे को स्कूल में पिटाई की गई. जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ी और फिर गया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया.