बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत, ससुराल वालों ने आनन-फानन में किया दाह संस्कार - Suspicious death in gaya

मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र के मंगला गौरी मंदिर स्थित मोहल्ले का है. मृत महिला के मायके वालों ने पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस पूछताछ कर रही है.

gaya
gaya

By

Published : May 8, 2020, 1:15 PM IST

गयाः जिले में बीती रात एक नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई. जिसके बाद ससुराल वालों ने रात में ही आनन-फानन में उसका दाह संस्कार कर दिया. मृतका के भाई और पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

विष्णुपद थाना क्षेत्र का मामला
घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के मंगला गौरी मंदिर मोहल्ले की है. जहां विक्रम कुमार की पत्नी निशा देवी की घर में ही संदेहास्पद मौत हो गई. पड़ोसियों ने बताया कि शाम में विक्रम कुमार अपनी पत्नी के साथ मार-पीट कर रहा था. निशा की चीख की आवाज बाहर तक आ रही थी.

जांच में जुटी पुलिस
आस-पास के लोगों को भी उसकी मौत की खबर नहीं थी. विक्रम कुमार ने मोहल्ले वालों को सुबह बताया कि उसकी पत्नी रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर निशा के मायके वाले भी पहुंचे. उन लोगों ने विक्रम कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. विक्रम कुमार सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि एक साल पूर्व ही विक्रम कुमार और निशा देवी की शादी हुई थी. 3 महीने का एक बेटा भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details