बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, ब्लड सैंपल भेजा गया पटना

संदिग्ध बीते महीने चीन से मलेशिया के रास्ते भारत लौटा था. पीड़ित कई दिनों से स्थानीय शहर के नूतन नगर मुहल्ला स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था. जिसे कोरोना का संदिग्ध मानते हुए एहतियातन बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है.

गया
गया

By

Published : Mar 4, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 11:58 PM IST

गयाःजिले में बुधवार को शेरघाटी में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है. पीड़ित युवक कुछ दिनों से खांसी और सर्दी से परेशान था. पीड़ित अंकित राज इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा. जहां उसे वायरस से संदिग्ध पाया गया है.

चीन से मलेशिया के रास्ते लौटा भारत
संदिग्ध बीते महीने चीन से मलेशिया के रास्ते भारत लौटा था. पीड़ित कई दिनों से स्थानीय शहर के नूतन नगर मोहल्ला में अपने ननिहाल में रह रहा था. जिसे कोरोना का संदिग्ध मानते हुए एहतियातन बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है. वहीं, मरीज के नमूना को जांच के लिए पटना भेजा गया है.

कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज

आइसोलेशन वार्ड में है मरीज
जानकारी के अनुसार कोरोना का संदिग्ध रोगी नवादा जिले के अकबरपुर निवासी विनोद कुमार का पुत्र है. वह चीन के ताबाग शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. चीन में कोरोना वायरस के भय से चीन छोड़कर मलेशिया आ गया था, जहां से वह 7 फरवरी को कोलकाता होते हुए अपने गांव आया था. फिलहाल उसे मगध मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details