गयाः बोधगया थाना क्षेत्र के पीपरपात्ती मस्तीपुर गांव से एक मामला सामने आया है. जहां एक पंचशील ब्लाइंड स्कूल चलाने वाले बौद्ध भंते नामक बौद्ध भिक्षु की बीती रात किसी ने हत्या कर दी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
ब्लाइंड स्कूल चलाने वाले युवक की हत्या
बौद्ध भंते लगभग 10 वर्षों से बोधगया में पंचशील ब्लाइंड स्कूल में ब्लाइंड बच्चों को कई वर्षों से शिक्षा प्रदान कर रहा था और बिहार के अलग-अलग जिलों से बच्चे आकर उनसे शिक्षा प्राप्त करते थे.
बोधगया में प्रज्ञाशील नाकाम बौद्ध भिक्षु की संदिग्ध मौत हत्या का मामला
पंचशील ब्लाइंड स्कूल में कार्यरत खाने बनाने वाली रशोइया का कहना है कि कल किसी व्यक्ति के साथ उनका झगड़ा हो गया था और उसी झगड़े की वजह से रात्रि में इनकी हत्या हुई है. रात्रि में खाना बनाने के बाद भन्ते अपने रूम में खाना खाने चले गए और हमलोग अपने उपर वाले रूम में सोने चले गए. सुबह उठाने गये तो अंदर और बाहर दोनों तरफ से दरवाजा बंद था. काफी कोशिश के बाद किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया. जब अंदर गये तो देखे की भन्ते जी का शव पंखे से लटका हुआ है. हमलोगों ने शव को उतारा और पुलिस इसकी सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल पर पहुंचे बोधगया थाना के एसआई रामाशीष सिंह ने बताया कि देखकर तो लग रहा है कि बौद्ध भंते की आत्महत्या हुई है. गले में कपड़े का निशान है हत्या फांसी लगाकर की गई है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. मेंडिकल रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की तहकीकात की जाएगी. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है.