गया:कहते हैं कि नाम बनाने की जिद, हो तो नाम बन ही जाता है. शाम का सवेरा, हर रोज एक नया सवेरा लाता है. ऐसा ही सवेरा भार्गव गया के सूरज की जिंदगी में आया है. दरअसल, सूरज का चयन एक चर्चित निजी टीवी चैनल के डांस शो 'डांस प्लस' के सीजन 5 में हुआ है. जिले के डांसिंग स्टार कहे जाने वाले सूरज के परिजनों में खुशी की लहर है.
शहर के प्रसिद्ध रमणा रोड के पंडरीवा चौक के रहने वाले सूरज भार्गव के चयन के बाद चारो ओर उनकी चर्चा है. 7 साल की कड़ी मेहनत के बाद सूरज को सफलता मिली है. इस बाबत ईटीवी भारत ने उनके परिजनों से बात की. उनकी मां और पिता ने बताया कि कैसे उनके बेटे ने संघर्ष भरे सफर में सफलता हासिल की.
क्या बोले पिता...
छोटे शहर का हुनुर अब नेशनल टीवी चैनल में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है. पान की थोक विक्रेता गली में छोटे से मकान में सूरज भार्गव का आशियाना है. पिता स्टेशन रोड के बाटा मोड़ के पास शनि मंदिर के पुजारी है. आर्थिक तंगी झेल रहे पिता प्रकाश ज्योतिष का कहना है कि सूरज की जिद थी कि उन्हें मुंबई भेजा जाए. इसके बाद हमने उसका सपोर्ट किया. आज उसने अपनी मेहनत के दम पर हमारा नाम ऊंचा किया. पिता ने बताया कि 6 साल से सूरज लगातार मेहनत कर रहा था.
कई पुरस्कार जीत चुके हैं सूरज मां की खुशी...
बेटे के चयन के बाद मां बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि सूरज ने हमारा सिर ऊंचा किया है. हमारे मना करने के बाद भी उसने डांस पर करियर बनाने की ठान ली और आज सफल हुआ. आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है. भगवान से दुआ करते है कि मेरा बेटे को इस शो के फाइनल तक पहुंचाएं और वो जीत कर वापस आए. बिहार और गया के लोगो से अपील है कि मेरे बेटे को सपोर्ट करें.
ईटीवी साउथ में के शो में भी ले चुके हैं हिस्सा
सूरज इससे पहले ईटीवी साउथ के डांस शो 'भी जोड़ी' में भी हिस्सा ले चुके हैं. यहां उन्होंने शानदार डांस कर अपना जलवा बिखेरा था. आज सूरज ने जिले के साथ-साथ प्रदेश भर का मान बढ़ाया है.