गया (इमामगंज):बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में बांकेबाज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जमुआरा कला की सुम्मी राज को स्टेट लेवल पर 6ठा स्थान प्राप्त हुआ है. साथ ही गया जिले में दूसरे टॉपर का स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं सुम्मी राज के इस सफलता से गांव ही नहीं, बल्कि समस्त प्रखंडवासियों में खुशियों की लहर है.
इसे भी पढ़ें:बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: मजदूर की बेटी ने छठा और किसान के बेटे ने 9वां स्थान किया हासिल
95% अंक किया प्राप्त
बता दें कि सुम्मी राज के पिता मनोज कुमार एक किसान है. सुम्मी राज ने बांकेबाजार प्रखंड के जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी से मैट्रिक की परीक्षा दिया था. सुम्मी राज ने 95 प्रतिशत अंक (476) हासिल करते हुए सफलता का परचम लहराया है. वहीं इसे लेकर जगन्नाथ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक और गांव के लोगों ने सुम्मी के घर पहुंचकर मिठाइयां खिलाई.