बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में गया वाले खूब पी रहे दूध, 'सुधा' की खपत बढ़ी - sudha dairy products

कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के कारण गया में सुधा दूध की खपत बढ़कर दोगुनी हो गई है. अचानक खपत बढ़ने के कारण इसकी पूर्ती करने के लिए कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

गया
गया

By

Published : Jun 21, 2021, 1:24 PM IST

गया: कोरोना की दूसरी लहर में सुधा दूध की मांग बढ़ गई थी. गया जिले में कोरोना की दूसरी लहर में सुधा दूध की बिक्री दोगुनी हो गई है. गया शहर में स्थित मगध सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के कर्मचारी दोगुनी दूध की खपत को पूर्ती करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दरभंगा: खराजपुर गांव के युवाओं की अच्छी पहल- कोरोना मरीजों तक पहुंचा रहे स्वादिष्ट खाना

80 हजार लीटर तक पहुंच गई दूध की खपत
कोरोना की दूसरी लहर से पहले गया में सुधा दूध की खपत 40 हजार लीटर थी लेकिन इस वक्त सुधा दूध की खपत दोगुनी होकर 80 हजार लीटर तक पहुंच गई है. गया शहर के शांतिबाग स्थित उत्पादन यूनिट में कर्मचारी दूध को लोगों तक पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

सुधा डेयरी गया

ये भी पढ़ें:हर निवाले के साथ 'डोज' देते रहे अधिकारी, सीएम से कहना- 'दोनों टाइम मिलता है बढ़िया खाना'

पनीर और दही की बिक्री पहले की अपेक्षा 20% बढ़ी
सुधा डेयरी के पनीर की बात करें तो वर्तमान में प्रत्येक दिन पनीर की डेढ़ टन बिक्री हो रही है. वहीं दही की भी पहले की अपेक्षा 20% ज्यादा खपत हो रही है. मगध दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक छत्रपाल सिंह यादव ने बताया कि कोरोना काल में दूध की दोगुनी खपत होने पर हम लोग किसानों के बीच जाकर उन लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा दूध भेजने का प्रयास करें.

मांग पूरा करने के लिए कर्मचारी दिन-रात कर रहे मेहनत

'खपत बढ़ने के कारण दूध और उससे संबंधिक प्रोडक्ट की मांग बढ़ी है. मांग के अनुसार आपूर्ति भी कर रहे हैं. इसके लिए किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करें ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई समस्या ना हो'-छत्रपाल सिंह यादव, निदेशक, मगध दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details