गया (इमामगंज):थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव में सिंचाई के लिए लगे पानी की सबमर्सिबल मोटर की चोरी का मामला सामने आया है. जहां एक ही रात में चोरों ने दो किसानों के खेतों पर फसलों की सिंचाई के लिए लगे पानी की सबमर्सिबल मोटर की चोरी कर ली.
गया: दो किसानों के खेत से सबमर्सिबल पंप की चोरी - gaya crime news
एक ही रात में चोरों ने दो किसानों के खेतों पर फसलों की सिंचाई के लिए लगे पानी की सबमर्सिबल मोटर की चोरी कर ली. किसानों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
खेतों से पानी की मोटर चोरी
इस घटना के संबंध में पीड़ित किसान रामब्रिज प्रजापति और संजय कुमार ने बताया कि सोमवार की रात उनके खेतों से पानी की मोटरें चोरी कर ली गयी है. उन्होंने फसलों की सिंचाई के लिए बोरवेल में सबमर्सिबल मोटर डाली थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित किसान ने बताया कि रात के समय खेत पर कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मोटर को बोरवेल से निकाला और ले गए. मंगलवार की सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो बोरवेल से मोटर गायब था. इसके बाद किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.