बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: शिक्षक के रिटायरमेंट पर भावुक हुए छात्र-छात्राएं, रो-रो कर दी विदाई, देखें VIDEO - Etv News

गया में शिक्षक की विदाई में छात्र फूट फूट कर (Teacher Farewell In Gaya) रोए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षक के रिटायरमेंट पर भावुक हुए छात्र-छात्राओं ने अपने प्रिय टीचर की रो-रोकर विदाई दी. जिसने भी ये नाजार देखा वो सब भावुक हो गए. आप भी देखें वीडियो

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 11:02 PM IST

शिक्षक के रिटायरमेंट पर भावुक हुए छात्र

गया:बिहार के गया में एक शिक्षक के रिटायरमेंट पर छात्र-छात्राएं भावुकहो (Students Weep Bitterly At Teacher Farewell In Gaya) गए. रिटायरमेंट के बाद विद्यालय के शिक्षक को छात्रों ने रो-रो कर विदाई दी. माहौल काफी भावुकता वाला था. अन्य शिक्षकों की भी आंखें इस दृश्य को देखकर नम हो रही थी. मामला गया के आमस प्रखंड अंतर्गत सरकारी विद्यालय का है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-Bihar News: 'हमें छोड़कर मत जाइए.. Love You सर', नवादा में शिक्षक की विदाई पर पर फूट फूटकर रोईं छात्राएं

गया के सरकारी स्कूल का है मामला :शिक्षक के रिटायरमेंट के बाद विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं के भावुक होने और रोने का वीडियो वायरल हो रहा है जो मंगलवार यानी 28 फरवरी का बताया जा रहा है. यह मामला आमस प्रखंड के मध्य विद्यालय सुुग्गी का है. मिली जानाकारी के अनुसार शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र भगत के रिटायरमेंट होने के बाद उनके विदाई समारोह को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में बच्चों ने फूल माला से सम्मान किया और उन्हें उपहार भी भेंट किए लेकिन कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब शिक्षक सुरेंद्र भगत विद्यालय से निकलने लगे तो अचानक छात्र-छात्राएं रोने लगीं.

पूरे कार्यकाल के दौरान बच्चों के रहे चहेते शिक्षक :रिटायर शिक्षक सुरेंद्र भगत छात्रों का यह प्रेम देखकर भावुक हुए जा रहे थे. वहीं अन्य शिक्षकों की आंखें भी भावुकता में नम हो रही थी. सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक सुरेंद्र भगत ने छात्रों के इस प्रेम को अपने जीवन की सबसे बड़ी कमाई बताया. इस समारोह में शामिल शिक्षकों के अनुसार सुरेंद्र भगत कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि के शिक्षक रहे और अपने पूरे कार्यकाल के दौरान वे बच्चों के चेहते शिक्षक रहे.

गेम टीचर की देखरेख में छात्रों ने जीते हैं कई ईनाम :शारीरिक शिक्षक के प्रयास से मध्य विद्यालय सुग्गी के छात्र कई खेेल प्रतियोगिता में जिला और राज्य स्तर पर शामिल हुए और विद्यालय का नाम रोशन किए हैं. वर्तमान परिवेश में ऐसे अपवाद स्वरूप ही उदाहरण मिलते हैं, जब किसी शिक्षक के रिटायरमेंट के बाद छात्र-छात्राएं रोते हैं. उन्हें अपने शिक्षक के रिटायरमेंट का दुख होता है लेकिन गया में इस शिक्षक के रिटायरमेंट के बाद छात्र-छात्राओं का दुख में आंसू बहाना गुरु-शिष्य के रिश्ते की गरिमा को दर्शाता है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details