गया:इमामगंज प्रखंड स्थित कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने स्टेट हाईवे 69 को डुमरिया मोड़ के पास जाम कर दिया. वे कोचिंग संस्थान को बंद करने के लिए कहने का विरोध कर रहे थे. छात्रों के हंगामे के कारण वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया. इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
गया में कोचिंग संस्थान बंद करने से भड़के छात्र-छात्राएं, सड़क जाम कर किया जमकर हंगामा - Coaching institute closed
गया के इमामगंज में कोचिंग संस्थान के छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. सड़कों पर उतर कर छात्र कोचिंग संस्थान बंद करने के आदेश का विरोध कर रहे थे.
'बिना पढ़ाई किए कैसे देंगे परीक्षा'
छात्र-छात्राओं का कहना था कि दो माह बाद उनकी परीक्षा है. स्कूल बंद है. बिना पढ़ाई किये परीक्षा कैसे देंगे. सरकार व प्रशासन बिहार विधानसभा चुनाव के समय खूब सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ाई और हजारों की संख्या मे भीड़ लगायी गयी. लेकिन आज वहीं सरकार स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोचिंग संस्थान बंद करवा रहे हैं. अब परीक्षा में दो महीने ही बच गए हैं. ऐसे में उन लोगों का भविष्य अंधकार में लटका हुआ है.
'असामाजिक तत्वों ने करवाया है सड़क जाम'
इस घटना की सारी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी गई है. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन कुमार ने बताया कि ने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बच्चों से यह जाम करवाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूल-कोचिंग बंद कराने का निर्देश है. इसके बाद भी कुछ कोचिंग संस्थान खुला रखें हैं. मना करने के बाद बच्चों को आगे कर सड़क जाम करवा रहे हैं.