बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मगध विश्वविद्यालय: बीएड के रिजल्ट में देरी से परेशान छात्रों ने किया प्रदर्शन - magadh university latest news

विश्व विद्यालय काउंसिल मेंबर अजय राय ने बताया कि अबतक बीएड का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. अगर रिजल्ट घोषित नहीं किया गया तो हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा.

कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते छात्र

By

Published : Sep 9, 2019, 3:57 PM IST

गया: मगध विश्व विद्यालय बोधगया के छात्रों ने सोमवार को कुलपति के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नाराज छात्रों ने बीएड सत्र 2016-2018 और 2017-2019 का रिजल्ट घोषित नहीं होने के कारण कॉलेज परिसर में एक जुट होकर कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया.

विश्वविद्यालय काउंसिल मेंबर का बयान

अबतक घोषित नहीं हुआ बीएड का परिणाम
इस दौरान विश्व विद्यालय काउंसिल मेंबर अजय राय ने बताया कि बिहार सरकार ने एसटीईटी की जो बहाली निकाली है, उसे भरने की अन्तिम तारीख 9 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक है. उन्होंने बताया कि अबतक बीएड का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. अगर रिजल्ट घोषित नहीं किया गया तो हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा.

प्रदर्शन करते छात्र

दो दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित करने की मांग
छात्रों का कहना है कि अगर दो दिनों के अंदर रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा, तो सभी फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय प्रभारी से सभी छात्रों ने मांग किया है कि दो दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित किया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो छात्र उग्र आंदोलन करने के लिये विवश हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details