गया: शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए आइसा और छात्र संगठन शिक्षा-रोजगार यात्रा निकाले हैं. राज्यव्यापी अभियान के तहत पटना से 7 फरवरी को इस यात्रा की शुरूआत की गयी थी. यह यात्रा अरवल, औरंगाबाद होते हुए गया पहुंची. इस दौरान यात्रा में शामिल आइसा के राष्ट्रीय महासचिव व पालीगंज से माले विधायक संदीप सौरभ यात्रा में शामिल सभी का मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर जमकर स्वागत किया गया.
छात्र-नौजवान विधानसभा का करेंगे घेराव
इस दौरान माले विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि 19 लाख रोजगार के लिए आगामी 1 मार्च को बिहार के हजारों छात्र-नौजवान विधानसभा का घेराव करेंगे. विधानसभा चुनाव में रोजगार प्रमुख मुद्दा बना था. लेकिन नीतीश सरकार छात्रों को रोजगार देने के बजाए लोन देने की बात कह रही है. अलग-अलग विभागों में लाखों पद रिक्त हैं, मगर सरकार बड़े पैमाने पर नियुक्ति नहीं निकाल रही है. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की घोषणा भी जुमला साबित हुई है.