बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: खलिहान में लगी आग, धान और पुआल जलकर राख - gaya news

जिले के इमामगंज प्रखंड के भगहर गांव में एक खलिहान में आग लग जाने से हजारों का धान का बोझा और पुआल जलकर राख हो गया.

gaya
खलिहान में लगी आग

By

Published : Dec 20, 2020, 7:18 PM IST

गया (इमामगंज): जिले के इमामगंज प्रखंड के भगहर गांव में दो किसानों के खलिहान में रविवार की सुबह आग लग गयी. इस आगजनी में धान का बोझा और पुआल जलकर राख हो गया. इससे दोनों किसानों को हजारों रूपए का नुकसान हुआ है.

इस संबंध में किसान अरविंद प्रसाद ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. उन्होंने बताया कि आपसी दुश्मनी से शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

किसानों को हजारों का नुकसान
आग लगा देख ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए खलिहान की ओर दौड़े. लेकिन तब-तक काफी देर हो चुकी थी. खलिहान में रखा हुआ पूरा धान का बोझा और पुआल जल कर राख हो गया. इस अगलगी में दोनों किसान का हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details