बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पत्रकार के घर से नकद सहित लाखों के जेवरात ले उड़े चोर - गया में क्राइम

मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने अलमीरा तोड़कर 25 हजार नगद, एक लैपटॉप, सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. एक चोर बगल के कमरे में सो रहे बेटे के पास जा बैठा. नींद टूटने पर चोर ने जबरन लड़के को चुप कराया.

फोटो जर्नलिस्ट के घर पर लाखों की चोरी

By

Published : Aug 2, 2019, 10:28 AM IST

गया: शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में चोरों ने दैनिक अखबार के पत्रकार के घर पर बीती रात लाखों के संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने शातिराना तरीके घर में घुसकर 25 हजार नगद समेत लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन के लिए मौके पर पहुंची.

अलमीरा तोड़कर चोरों ने गायब किया गहना जेवरात

दरअसल महेश्वर मोहल्ला स्थित फोटोग्राफर सनत मिश्रा के घर में चोर नगद सहित सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े. पत्रकार की पत्नी पूनम कुमारी के मुताबिक चोरों ने सोने के क्रम में इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िते के अनुसार घर के लोग 1:30 बजे तक जगे हुए थे. यह घटना रात दो बजे के बाद की है. घर की छत से प्रवेश कर चोरों ने सो रहे लोगों पर स्प्रे छिड़ककर बेहोश कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

फोटो जर्नलिस्ट के घर पर चोरी

नगद, लैपटॉप और सोने-चांदी के जेवरात ले गए चोर
मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने अलमीरा तोड़कर 25 हजार नगद, एक लैपटॉप, सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. एक चोर बगल के कमरे में सो रहे बेटे के पास जा बैठा. नींद टूटने पर चोर ने जबरन लड़के को चुप कराया. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details