गया: जिले में सैन्य अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए स्थापित किया गया ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी बंद होने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है. वहीं, दूसरी तरफ राजद नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी इस पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के द्वारा ही इस बात का हमें पता चला है. निश्चित तौर पर अगर ऐसा हुआ है, तो गया के साथ ये बहुत बड़ा अन्याय है.
'ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी का बंद होना गया के साथ नाइंसाफी, बिहार का हित नहीं चाहती केंद्र सरकार'
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार क्यों ऐसा कर रही है या सरकार की मंशा क्या है. यह हम तो नहीं जानते हैं. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं न कहीं इसके पीछे केन्द्र सरकार की मंशा यही होगी कि वह बिहार का हित नहीं देखना चाहती.
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि इससे पहले वहां जो भर्ती केंद्र था, उसे बंद कर दिया गया. भर्ती केंद्र ऐसा था, जहां झारखंड और बिहार के लड़के भर्ती किए जाते थे और उन्हें सहूलियत होती थी. लेकिन अब जिस तरह की खबरें मिल रही है कि ट्रेनिंग सेंटर बंद होने जा रहा है. निश्चित तौर पर यह नाइंसाफी है.
बिहार का हित नहीं चाहती केंद्र सरकार- उदय नारायण चौधरी
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सैन्य अधिकारियों के ट्रेनिंग केंद्र को गया से बंद नहीं करना चाहिए. उस क्षेत्र में वैसे कार्यालय होने से लोगों को रोजगार भी मिल रहा था. साथ ही कई ऐसी सुरक्षा के साथ-साथ कई सुविधाएं थी. ऐसे में अगर ट्रेनिंग सेंटर बंद कर दिया गया, तो निश्चित तौर पर गया के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी होगी. सरकार क्यों ऐसा कर रही है या सरकार की मंशा क्या है. यह हम तो नहीं जानते हैं. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं न कहीं इसके पीछे केन्द्र सरकार की मंशा यही होगी कि वह बिहार का हित नहीं देखना चाहती.