गया: जिले के बोधगया में पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकवादी के घर मीडिया की टीम पहुंची. पहचान बदल कर रह रहे आतंकी की पत्नी ने कहा कि उसका पति फेरी का काम करता था. वह सुबह से फेरी का काम करने के नाम पर घर से निकल जाता था.
पत्नी ने बताया कि सुबह 6 बजे पुलिस आई थी. उसके पति को घर से उठा कर ले गई. घर से एक लैपटॉप, कुछ फोन और कई कागजात भी अपने साथ ले गई. इस दौरान वह बार-बार कहती रही कि उसका पति कपड़ा बेचता है. लेकिन, किसी ने उसकी नहीं सुनी.
एजाज की पत्नी और स्थानीय लोगों के बयान. स्थानीय लोगों का बयान
इस संबंध में स्थानीय निवासी रिजवान अहमद ने बताया कि वह हमेशा एजाज को कपड़ा बेचते देखता था. जब पत्रकार ने इस घटना के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ कुछ पुलिस को ही एजाज को ले जाते देखे थे. वहीं, दूसरे स्थानीय निवासी बताते हैं कि उन्हें इस शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह बहुत कम ही उसे यहां देखा करते थे.
यहां से पकड़ा गया आतंकी
बता दें कि जिले के बुनियादगंज के पठान टोली से कोलकाता एटीएस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रतिबंधित बांग्लादेशी आंतकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया था. वह यहां नाम और काम बदल कर रहा करता था. आतंकी यहां फेरी में कपड़ा बेचने का काम करता था.
इतने मामले हैं आतंकी पर दर्ज
आतंकी एजाज अहमद की पत्नी शबाना ऑफ कैमरा हिंदी में बात कर रही थी. जैसे ही कैमरा ऑन हुआ , बंगाली भाषा मे बोलने लगी. शबाना ने ही बताया उसके पति का दो नाम है. पहला मो यूसुफ दूसरा एजाज अहमद. गौरतलब है कि एजाज अहमद के खिलाफ एसटीएफ थाना कांड संख्या 6-19 में मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल इस मामले में बुनियादगंज थाना के थानेदार से लेकर पुलिस कप्तान तक चुप्पी साधे हुए हैं.