बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: छेड़खानी की शिकार हुई 4 लड़कियों का कोर्ट में दर्ज कराया गया बयान - dancer caught in hotel regency gaya

सभी लड़कियों को बोधगया थाने की पुलिस चौकस सुरक्षा के बीच गया व्यवहार न्यायालय लेकर आई थी. बता दें कि इस मामले में कई सफेदपोशों की भी संलिप्तता सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.

लड़कियों का कोर्ट में दर्ज कराया गया बयान

By

Published : Sep 25, 2019, 9:43 AM IST

गया:जिले के बोधगया‌ थाना क्षेत्र के होटल रिजेंसी में डांसर लड़कियों के साथ अश्लीलता करने और विरोध पर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चारों पीड़ित लड़कियों का बयान मंगलवार को कोर्ट में दर्ज कराया. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज किया था. पीड़ित लड़कियों का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया है.

कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया कोर्ट


कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया न्यायालय
सभी लड़कियों को बोधगया थाने की पुलिस चौकस सुरक्षा के बीच गया व्यवहार न्यायालय लेकर आई थी. बता दें कि इस मामले में कई सफेदपोशों की भी संलिप्तता सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. शुरूआत में तो इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया. लेकिन जिला मुख्यालय की सक्रियता के बाद बोधगया पुलिस ने कार्रवाई की. जिसके बाद इस केस में 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है.

एसएसपी राजीव मिश्रा का बयान


बोधगया के रिजेंसी होटल की है घटना
बता दें कि रविवार की रात को बोधगया के रिजेंसी होटल में डांस करवाने के नाम पर चार लड़कियां लायी गयीं थीं. इसमें एक लड़की उड़ीसा की है. वहीं 3 लड़कियां रांची की रहने वाली हैं. होटल में डांस कार्यक्रम खत्म होने के बाद जबरन उनके साथ अश्लीलता करने का प्रयास किया गया था. लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद पीड़ित लड़कियों ने बोधगया थाना की पुलिस को रविवार की देर रात सूचना देकर घटना की जानकारी दी थी.


बोधगया थाना में दर्ज हुआ केस
इस मामले में बोधगया के रहने वाले एक चाइल्ड लाइन नामक संस्था के संचालक दीपक कुमार, बोधगया नगर पंचायत के वार्ड संख्या-15 के पार्षद विक्की कुमार, रिजेंसी होटल के संचालक सुरेश साव, स्थानीय सफेदपोश का करीबी रिश्तेदार मुरारी सिंह चंद्रवंशी और मनीष कुमार को विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित बनाया गया है. बोधगया थाना कांड संख्या 434/19 के तहत धारा 341, 342, 323, 354 बी, 384, 427, 504, 506, 120बी, 376 का मामला दर्ज कराया गया है.

राजीव मिश्रा, एसएसपी


मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि 22 सितंबर को 1:30 बजे रात में बोधगया थाना अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि चार लड़कियों को डांस के नाम पर बुलाकर उनके साथ होटल के स्टाफ और अन्य लोग छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर लड़कियों के साथ मारपीट भी की गई. पुलिस ने बताया कि लड़कियों का बयान दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details