बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: दलित युवक की पिटाई और थूक चटवाने के मामले में आया नया मोड़, प्रेम प्रसंग में दी गई थी सजा - Gaya SSP statement

एक दलित युवक को थूक चटावाने और कान पकड़कर ऊठक-बैठक करवाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि ऐसा अमानवीय व्यवहार प्रेम प्रसंग के मामले में किया गया है. पंचायत चुनाव में बदले की भावना नहीं है.

ssp statement on beating of a Dalit youth case in gaya
ssp statement on beating of a Dalit youth case in gaya

By

Published : Apr 13, 2021, 5:37 PM IST

गया:वजीरगंज प्रखंड के घुरियावां पंचायत स्थित दोऊना गांव में एक दलित युवक को थूक चटावाने और कान पकड़कर ऊठक-बैठक करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में युवक कह रहा है कि पंचायत चुनाव में पूर्व मुखिया का साथ नहीं देने के कारण उसके साथ ऐसा किया गया है. वहीं, युवक के साथ ऐसी घटना घटित होने के मामले का एसएसपी आदित्य कुमार ने खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें- गया: बात नहीं मानने पर पूर्व मुखिया ने युवक को पीटा, चटवाया थूक, 6 गिरफ्तार

गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. दरअसल, युवक अपने समाज की ही एक लड़की को भगा कर ले गया था. इसके बाद लड़की के परिजन उसे पकड़कर पंचायत के लिए गांव के ही पूर्व मुखिया के घर पर ले गये, जहां उसे ऐसी सजा दी गई.

एसएसपी आदित्य कुमार

6 लोगों की गिरफ्तारी
इस अमानवीय व्यवहार के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने लड़की के पिता, भाई और 4 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जिसके यहां पर पंचायती की जा रही थी, उस घर की भी पहचान हो गई है. उस घर के मालिक की भी गिरफ्तारी होगी.

युवक का आरोप
हालांकि युवक ने इस घटना को लेकर बताया कि उसने पूर्व मुखिया को आगामी पंचायत चुनाव में साथ देने से इनकार कर दिया था. इसी को लेकर खार खाए पूर्व मुखिया ने अपने समर्थकों को भेज उसे अपने घर बुलवाया और उसके संग इस प्रकार का अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details