बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: दलाईलामा के कार्यक्रम को लेकर SSP राजीव मिश्रा ने कालचक्र मैदान का लिया जायजा - dalailama program in gaya

यह कार्यक्रम 2 जनवरी से 7 जनवरी तक कालचक्र मैदान में होगा. जिसमें दलाईलामा बौद्ध भिक्षुओं के समक्ष विशेष टीचिंग देंगे. इसमें लगभग 40 देश के 25 हजार बौद्ध भिक्षु शामिल होंगे.

SSP Rajiv Mishra inspected Kalachakra Maidan
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कालचक्र मैदान का लिया जायजा

By

Published : Dec 29, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 2:58 PM IST

गया: एसएसपी राजीव मिश्रा और बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने रविवार को कालचक्र मैदान का जायजा लिया. बता दें कि 2 जनवरी से 7 जनवरी तक कालचक्र मैदान में धर्म गुरु दलाईलामा का कार्यक्रम होने वाला है. जिसको लेकर एसएसपी, डीएसपी और थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है.

अलग-अलग जगहों पर वाहन की जांच
बता दें कि 24 दिसंबर को जिले में परम पावन बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाईलामा का आगमन हुआ था. दलाईलामा 14 दिवसीय प्रवास पर बोधगया तिब्बती धर्मशाला में आराम कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के सभी मापदंड को लेकर बोधगया में होटल में नियमित रूप से रहने वाले लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही अलग-अलग जगहों पर वाहन की भी जांच की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत बोधगया के सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिसकी देख रेख दो जगहों पर की जा रही है. पहला बीटीएमसी और दूसरा नगर पंचायत की ओर से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी पर NDA का हमला, 'जिनके घर में प्रदूषण हो, उन्हें पर्यावरण की चिंता क्या होगी'


25 हजार बौद्ध भिक्षु होंगे शामिल
इसके साथ ही कालचक्र मैदान के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. यह कार्यक्रम 2 जनवरी से 7 जनवरी तक कालचक्र मैदान में होगा. जिसमें दलाईलामा बौद्ध भिक्षुओं के समक्ष विशेष टीचिंग देंगे. इसमें लगभग 40 देश के 25 हजार बौद्ध भिक्षु शामिल होंगे. इस दौरान 20 से ज्यादा भाषाओं में प्रवचन प्रसारित होगा.

Last Updated : Dec 29, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details