बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: 'फिट इंडिया फ्रीडम' के तहत SSB के जवानों ने लगाई दौड़ - Fit India campaign

कोंच थाना इलाके में एसएसपी के 29वीं वाहिनी के जवानों ने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत 5 किमी की दौड़ आयोजित की. इस दौरान स्थानीय थाने के अधिकारी समेत दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद रहे.

SSB
SSB

By

Published : Sep 21, 2020, 4:57 PM IST

गया: 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' कार्यक्रम के तहत एसएसबी 29वीं वाहिनी के जवानों ने 5 किमी की दौड़ लगाई. एसएसबी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय थाना पुलिस और कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

'शरीर के लिए व्यायाम जरूरी'
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कंपनी कमाण्डेन्ट लोकेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ और फुर्तीला शरीर के लिए नियमित व्यायाम जरूरी है उन्होंने बताया कि व्यायाम से मन और मस्तिष्क को ताजगी का अहसास होता है.

‘सामाजिक दूरी नियम का किया गया पालन’
समाजिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में जवानों ने कोंच स्थित ग्रामीण सड़क पर दौड़ लगाई और लोगो को सेहत के प्रति जागरूक किया. मौके पर उपस्थित एसएसबी के अधिकारियों ने काकी फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन जिले के नीला को में भी किया जाएगा.

‘रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चलाये जाएंगे कार्यक्रम’
एसएसबी के कम्पनी कमांडर लोकेश कुमार ने बताया कि कमाण्डेन्ट राजेश सिंह के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में एसएसबी के दर्जनों जवान, कोंच थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह, कोच मुखिया विनीत कुमार, धनंजय कुमार, सौरभ कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना जैसे महामारी के दौरान देश में लोगों के बीच शारीरिक रोग भगाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब देश की जनता पूर्ण रूप से इसके लिए जागरूक होकर दृढ़ संकल्पित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details