गया:जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड परिसर में सशस्त्र सिमा बल 29वी वाहिनी' ए' समवाय बाराचट्टी की ओर से प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 29 सशस्त्र सिमा बल के कमांडेड राजेश कुमार के निर्देशनुसार एसएसबी बाराचट्टी कैंप के सहायक कमांडेड रामबीर कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को बाराचट्टी प्रखण्ड परिसर के प्रांगण में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आस-पास के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ एसएसबी जवानों की ओर से ड्रिल के माध्यम से प्राकृतिक आपदा के गुर सिखाये जा रहे हैं.
गया: SSB ने फिट इंडिया अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक, आपदा से बचाव के सिखाये गुर - फिट इंडिया कार्यक्रम
गया के बाराचट्टी में सशस्त्र सीमा बल की ओर से फिट इंडिया अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान जवानों की ओर से मॉक ड्रिल कर आपदा से बचाव के भी गुर सिखाये जा रहे हैं.
फिट इंडिया अभियान
जिले के 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सिमा बल “ए”समवाय बाराचट्टी कंपनी के एसएसबी जवानों ने फिट इंडिया अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया. सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार के बताया कि बाराचट्टी क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में एसएसबी लगातार विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, भूकंप के समय क्या सावधानी बरतें जिससे कम से कम नुकसान हो और फायर फायरिंग ड्रिल से आग लगने पर राहत और बचाव कार्य करने की जानकारी दे रहे हैं. कंपनी कमांडेंट सहायक रामवीर कुमार ने बाराचट्टी के लोगों को मौक ड्रिल के माध्यम से किसी भी आपदा के समय धैर्य बनाए रखना, भगदड़ और अफवाह जैसे से बचने की सलाह दी. कार्यक्रम में बाराचट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी कैलाश महतो, एसएसबी के जवान के अलावा जनप्रतिनिधि, समाजसेवी मौजूद रहे.
लोगों को किया जा रहा जागरुक
सहायक कमांडेड ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए चलाये गए फिट इंडिया अभियान के तहत एसएसबी जवानों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों के बीच पहुंचना शुरु कर दिया है. जिसमें लोगों के बीच जाकर योगा और दौड़ करते हुए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का गुरुवार को पहला दिन है. जिसमें पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया. जिसे आस-पास के लोग देखेंगे और जागरूक होंगे. इसमें युवा लोग ज्यादा जागरूक होंगे और इसी अभियान में आगे भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.