बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नक्सलियों बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में केन बम बरामद - फतेहपुर थाना क्षेत्र

गया में लॉक डाउन के दौरान नक्लियों ने बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में लगे थे. इसको लेकर नक्सली बम छिपाकर रखे थे. लेकिन एसएसबी के जवान ने चतुराई दिखाते हुए सभी बम को बरामद कर लिया है.

गया
गया

By

Published : Mar 31, 2020, 1:26 PM IST

गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बसकटबा-पतवास जंगल से एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा विस्फोटक बरामद किया है. विस्फोटक रखे जाने की सूचना 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी समवाय गुरपा के सहायक कमांडेंट ललित को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर कारवाई की गई. एसएसबी और गुरपा पुलिस ने संयुक्त रूप से स्क्वायड डॉग के साथ बसकटबा-पतवास जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर किया. बरामद बम को बम निरोधक दस्ता टीम ने डिफ्यूज किया.

बरामद केन बम

लॉक डाउन के बीच नक्सलियों ने तांडव मचाने का पूरा व्यवस्था कर रखा था. लेकिन एसएसबी के गुप्तचरों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और इसकी सूचना एसएसबी और फतेहपुर थाना को दे दी. सूचना मिलते ही एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर 4 केन बम, 4 पाइप बम और 35 पीस डेटोनेटर बरामद किया है.

बरामद विस्फोटक सामग्री

नकस्लियों के मंसूबे हुए नाकाम
बताया जाता है कि बरामद आईडी बम को नक्सलियों ने काफी दिनों से छिपाकर रखा था. इसे सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए छिपाया गया था. नक्सलियों के इस मंसूबे को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details