बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: SSB ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश

जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के लछनैती गांव मे संयुक्त अभियान चलाकर एसएसबी के जवानों ने 3 हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. इन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

SSB jawan arrested the three hardcore naxalites in gaya
3 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2020, 6:22 PM IST

गया:जिले के बाराचट्टी सशस्त्र सीमा बल के 29वीं वाहिनी के ई कम्पनी बीबी पेसरा कैंप ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 3 हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों की परैया थाना को कई मामलों में तलाशी थी. गिरफ्तार नक्सलियों पर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

बता दें कि 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देशनुसार ये कार्रवाई की गई. ई कंपनी बीबी पेसरा के कम्पनी कमाण्डर नागेश्वर दास के नेतृत्व में शेरघाटी थाना क्षेत्र के लछनैती गांव में संयुक्त अभियान चलाकर तीनों हार्डकोर नक्सली रविन्द्र पासवान, बिनोद यादव और कपिल यादव को गिरफ्तार किया गया है.

3 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

कई मामले में संलिप्त नक्सली गिरफ्तार
सशस्त्र सीमा बल के कम्पनी कमाण्डर नागेश्वर दास ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सली कई बड़े नक्सली घटनाओ को अंजाम दे चुके हैं. परैया थाना क्षेत्र के अम्बा स्टेट हाइवे पर पुल निर्माण कार्य, कपास्या गांव के पास जेसीबी मशीन में आग लगाने, काम में लगे मजदूरों को मारने और पीएल ऑफ आई के पर्चा लगाने में संलिप्त थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details