गया:जिले के बाराचट्टी सशस्त्र सीमा बल के 29वीं वाहिनी के ई कम्पनी बीबी पेसरा कैंप ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 3 हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों की परैया थाना को कई मामलों में तलाशी थी. गिरफ्तार नक्सलियों पर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.
गया: SSB ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश - naxalites involved in many cases were arrested
जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के लछनैती गांव मे संयुक्त अभियान चलाकर एसएसबी के जवानों ने 3 हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. इन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.
बता दें कि 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देशनुसार ये कार्रवाई की गई. ई कंपनी बीबी पेसरा के कम्पनी कमाण्डर नागेश्वर दास के नेतृत्व में शेरघाटी थाना क्षेत्र के लछनैती गांव में संयुक्त अभियान चलाकर तीनों हार्डकोर नक्सली रविन्द्र पासवान, बिनोद यादव और कपिल यादव को गिरफ्तार किया गया है.
कई मामले में संलिप्त नक्सली गिरफ्तार
सशस्त्र सीमा बल के कम्पनी कमाण्डर नागेश्वर दास ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सली कई बड़े नक्सली घटनाओ को अंजाम दे चुके हैं. परैया थाना क्षेत्र के अम्बा स्टेट हाइवे पर पुल निर्माण कार्य, कपास्या गांव के पास जेसीबी मशीन में आग लगाने, काम में लगे मजदूरों को मारने और पीएल ऑफ आई के पर्चा लगाने में संलिप्त थे.