गया:जिले के बाराचट्टी प्रखंड के दिवानिया हाई स्कूल के परिसर में एसएसबी जवानों ने वृक्षारोपण किया. एसएसबी कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर आदित्य कुमार के नेतृत्व में पीपल, नीम, आंवला और महुवानी अन्य पौधे लगाए गए.
आदित्य कुमार ने वहां मौजूद जवान से अपील करते हुए कहा कि सब लोग कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाएं. इस अवसर पर सभी जवाने ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया.
पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ लगाना जरूरी
कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने कहा कि हमारे आस-पास और जंगलों में भी पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. इससे सभी का नुकसान हो रहा है. हमें पेड़ों की कटाई से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाए और उसका संरक्षण करें.
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर एसएसबी के उप निरीक्षक दिनेश कुमार मजूमदार, दिवनिया पंचायत के मुखिया ओमकार कुमार, सरपंच गोवर्धन प्रसाद यादव और समाजसेवी प्रवीण कुमार सहित एसएसबी के कई जवान मौजूद थे.